सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मुंडा टांड में एक माह से ट्रांसफार्मर था खराब केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के प्रयास से लगा नया ट्रांसफार्मर
2 min read
सरायकेला प्रखंड के अंतर्गत ग्राम मुंडा टांड मैं केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा के पहल पर खराब पडे ट्रांसफार्मर को बदलकर नया 63 के वी का ट्रांसफार्मर लगाया गया जिसका उदधाटन पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय ने किया। गांव में कोई दिन बाद बिजली आने से ग्रामीण काफी खुशी हुए गांव के सैकड़ो ग्रामीण ने केंद्र मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा , एवं बुद्ध विधायक मंगल सिंह सोय को धन्यवाद दिया। गांव में नया ट्रांसफार्मर लगाया गया करीब एक माह से ट्रांसफार्मर खराब हो जाने से गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गई थी जिसे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था इस संबंध में ग्रामीणों ने केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा के नाम पर एक मांग पत्र पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय के माध्यम से पत्र दिया था पूर्व विधायक ने केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा को इस समस्या के बारे अवगत कराया था। जिस पर संज्ञान लेते हुए श्री मुंडा ने अप विषय पर चर्चा करते हुए बिजली विभागीय अधिकारी को जल्दी ही नया ट्रांसफार्मर देने को कहा था इसके बाद गांव में बिजली विभाग से ग्रामीणों को नया ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया गया उद्घाटन समारोह में पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय को ग्रामीणों ने सीनी रेलवे कॉलोनी से उली डीह फाटक तक जंजर सड़कों को भी मरामाती की मांग की पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने कहा की ग्रामीणों की आने-जाने की असुविधा की देखते हुए केंद्र मंत्री से बात कर यथाशीघ्र सड़क की मरामाती की पहल की जाएगी ग्रामीणों को आश्वासन दिया। मौके पर उपस्थित थे भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम प्रकाश महतो, राहुल मुर्मू, तपन डोगरा , प्रदीप महतो, उमेश महतो, सुनील मुर्मू, गांव के ग्रामीण उपस्थित थे थे
On the initiative of Union Minister Arjun Munda in village Munda Tand under Seraikela block, a new 63 KV transformer was installed, which was inaugurated by former MLA Mangal Singh Siy. Hundreds of villagers of the village were very happy after electricity came to the village after a few days. Hundreds of villagers thanked Union Minister cum MP Arjun Munda and Buddha MLA Mangal Singh Soy. A new transformer was installed in the village. Due to breakdown of the transformer for about a month, the power supply in the village was stalled, due to which the villagers were facing trouble. The letter was given through Mangal Singh Soy, the former MLA had informed Union Minister Arjun Munda about this problem. Taking cognizance of which Mr. Munda, while discussing the above subject, had asked the electricity departmental officer to give a new transformer soon, after that a new transformer was made available to the villagers from the electricity department in the village. Demanded repair of dilapidated roads from Sini Railway Colony to Uli Dih Gate. Former MLA Mangal Singh Soy said that keeping in view the inconvenience caused to the villagers, after talking to the Union Minister, initiative will be taken to repair the road as soon as possible. Gave Assurance. BJP block president Ram Prakash Mahto, Rahul Murmu, Tapan Dogra, Pradeep Mahto, Umesh Mahto, Sunil Murmu, villagers of the village were present on the occasion.