October 3, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

जल, जंगल और जमीन से पेट नहीं भरा कृपया कृषकों पर रहम करें – मनोज चौधरी 

2 min read

भाजपा विधानसभा संयोजक सह पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी द्वारा पशुपालन कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार की पोल खोली है

श्री चौधरी ने कहा कि पूरा झारखंड भ्रष्टाचार के दलदल में डूब रहा है उन्होंने पिछले दिनों 8 करोड़ की लागत से भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा टाउन हॉल के विषय में आवाज बुलंद की थी उन्होंने आज भ्रष्टाचार का एक और नमूना के तौर पर पशुपालन विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोली दी पूरे झारखंड में भ्रष्टाचारी सरकार के मातहतों द्वारा जल, जंगल, जमीन लूटने के बाद जानवरों को भी नहीं बक्शा उन्होंने फोटो और वीडियो जारी करते हुए कहा की सामान्य गाय जिनकी कीमत महज 20 से 25 हजार होगी। उन्हें सबको मैनेज कर जिला गव्य विकास केंद्र द्वारा 60000 की कीमत में खरीद कर झारखंड के भोले भाले आदिवासी और किसानों को ठगा जा रहा है।

इस संबंध में जिला पशुपालन पदाधिकारी से मेरे द्वारा जानकारी मांगने पर घोटाले की जानकारी तो नहीं दी गई बल्कि अपनी महिमामंडन करने लगे।

उन्होंने किसी का नाम लिए बगैर सत्ताधारी गठबंधन के भ्रष्ट राजनीतिक दलों से जुड़े हुए कार्यकर्ता व माननीय विधायक/सांसद के ….निधि व चट्टे बट्टे अपने आकाओं को खुश करके विभिन्न विभागों में अपने परिवार को नौकरी एवं ठेकेदारी में सेट और मंत्री/अफसर से भेंट पाने की जुगाड़ में लगे हुए हैं।

उन्होंने उपयुक्त से पूरी योजना की उच्च स्तरीय जांच करने की मांग की है।

BJP Assembly Convenor cum former Nagar Panchayat Vice President Manoj Kumar Chowdhary has exposed the corruption in the Animal Husbandry Office

Mr. Chaudhary said that the whole of Jharkhand is drowning in the quagmire of corruption. He had raised his voice about the town hall which was damaged due to corruption at the cost of 8 crores in the past. After looting water, forest and land by the subordinates of the corrupt government all over Jharkhand, even animals were not spared. While releasing the photo and video, he said that the cost of a normal cow would be only 20 to 25 thousand. By managing all of them, the innocent tribals and farmers of Jharkhand are being cheated by purchasing them at a price of 60000 by the District Gavya Vikas Kendra.

In this regard, when I sought information from the District Animal Husbandry Officer, the information about the scam was not given, but they started glorifying themselves.

Without taking any name, the workers associated with the corrupt political parties of the ruling coalition and the Honorable MLA/MP….. by pleasing their bosses, set their families in jobs and contracts in various departments and ministers/officers. They are busy trying to get a gift from you.

He has demanded a high-level inquiry into the entire scheme from the appropriate.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.