श्री सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक रखी गई।
2 min read
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीणों के लंबित आवासों को पूर्ण करने हेतु प्रखंड स्तरीय बैठक रखी गई। अतःउपायुक्त के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग झारखंड ने शेष अपूर्ण आवासों को तय सीमा में पूर्ण करने का निर्णय लिया है। और इसके लिए विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इस अभियान का नाम चलो करें आवास पूरा रखा गया है। अभियान का संचालन प्रखंड स्तर से प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में किया जाएगा, योजना के प्रखंड समन्वयक पंचायत सचिव, पंचायत सेवक, तथा रोजगार सेवक ,अभियान को पंचायत गांव, टोला, स्तर में क्रियान्वयन करेंगे ,अभियान का प्रतिदिन अनुश्रवण जिला स्तर से उप विकास आयुक्त के माध्यम से सुनिश्चित किया जाएगा। अभियान का समापन जिला स्तर में समारोह पूर्वक किया जाएगा। समारोह में राज्य सरकार के मंत्री, सांसद ,विधायक, जिला परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं सदस्य तथा पंचायत समिति के प्रमुख एवं उप प्रमुख आमंत्रित किया जाएगा ,जिन पंचायत ने 100% आवास पूर्ण कर लिया है, वैसे पंचायत के मुखिया को सम्मानित किया जाएगा। इसी प्रकार जिन प्रखंडों ने सर्वाधिक आवास पूर्ण किए हैं। उसे प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड समन्वयक को सम्मानित किया जाएगा। यह योजना 15 सितंबर 2023 से 10 अक्टूबर 2023 तक रखा जाएगा। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी जागो महतो, जिला परिषद सदस्य यमुना तियु उप प्रमुख सरिता दोंगो, सभी पंचायत के मुखिया ,,पंचायत सचिव, रोजगार सेवक उपस्थित थे।
Under the chairmanship of Block Chief Mr. Siddharth Honhaga, a block level meeting was held in the block office under Khuntapani block to complete the pending houses of Pradhan Mantri Awas Yojana villagers. Therefore, in view of the Deputy Commissioner, the Rural Development Department, Jharkhand has decided to complete the remaining incomplete houses within the stipulated limit. And it has been decided to run a special campaign for this. This campaign has been named Chalo Kare Awas Pura. The campaign will be operated from the block level under the leadership of the Block Development Officer, the block coordinator of the scheme, Panchayat Secretary, Panchayat Servant, and Employment Servant will implement the campaign at the Panchayat village, Tola level. The campaign will be monitored daily by the Deputy Development Officer from the district level. This will be ensured through the Commissioner. The campaign will be concluded ceremoniously at the district level. State government ministers, MPs, MLAs, Zilla Parishad presidents, vice-presidents and members and Panchayat Samiti heads and deputy heads will be invited to the ceremony. The head of the Panchayat which has completed 100% housing will be honoured. . Similarly, the blocks which have completed the maximum number of houses. He will be honored by the Block Development Officer and Block Coordinator of the block. This scheme will be kept from 15 September 2023 to 10 October 2023. Block Development Officer Jago Mahato, Zilla Parishad member Yamuna Tiyu, Deputy Chief Sarita Dongo, all Panchayat heads, Panchayat Secretary, employment servants were present on the occasion.