खूंटपानी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बासाहातु में एकजुट संस्था की ओर विश्व मानसिक दिवस मनाया गया
1 min read
इस दौरान जिला परिषद सदस्य यमुना तियू ने कहा कि जीवन में सफल होने के लिए मानसिक स्वास्थ्य का सुदृढ़ होना आवश्यक है.वही प्रखंड के सीएचसी प्रभारी डॉ आलोक रंजन महतो ने कहा कि वैश्विक परिस्थितियों जैसे महामारी,युद्ध,जलवायु परिवर्तन आदि ने मानसिक स्वास्थ्य को प्रभावित किया है.हर पल को हम पूर्णता के साथ और उसका पूरा उपयोग करते हुए जीते हैं.इसका अभ्यास करने के लिए अपने पूरे ध्यान को इस समय या वर्तमान पर लगाएं.मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष राकेश बांसिंह, पंचायत समिति सदस्य बामेया चोड़ा,डॉ सचिन कुमार,विनित कुमार समेत विद्यालय के शिक्षक, संस्था के सहयोग कर्मी आदि ग्रामीण उपस्थित थे.
During this, District Council member Yamuna Tiu said that to be successful in life, it is necessary to have strong mental health. Meanwhile, CHC in-charge of the block, Dr. Alok Ranjan Mahato said that global situations like epidemic, war, climate change etc. have affected mental health. We live every moment to the fullest and make full use of it. To practice this, focus your entire attention on this time or present. On the spot Mukhiya Sangh President Rakesh Bansingh, Panchayat Samiti member Bameya Choda Dr. Sachin Kumar, Vineet Kumar, school teachers, support staff of the organization, villagers etc. were present.