July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत एस मोड़ के समीप चक्रधरपुर छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जन भर लोग घायल और एक के दुर्घटना स्थल पर मौके पर मृत्यु हो गई

1 min read

खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत एस मोड़ के समीप चक्रधरपुर रोबगा से तान्तनगर प्रखंड के ऊलीडी गाँव जाने के क्रम में छोटा हाथी दुर्घटनाग्रस्त होने से दर्जन भर लोग घायल और एक के दुर्घटना स्थल पर मौके पर मृत्यु हो गई मृत व्यक्ति का नाम गोपी जमुदा उमर 30 वर्ष गांव अरगुंडी खूंटपानी स्थानीय लोगों के मदद से घायलों को सदर अस्पताल चाईबासा लाया गया और कुछ लोग को अनुमंडल चक्रधरपुर भेजा गया। मौके पर खूंटपानी प्रखंड के प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ और खूंटपानी अंचल अधिकारी रवि कुमार आनंद घायलों को देखने और मदद करने पहुंचे, प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा सिविल सर्जन से और डॉक्टर से मुलाकात कर उचित और बेहतर इलाज के लिए निर्देश दिए।

Dozens of people were injured and one died on the spot when a small elephant met with an accident while going from Chakradharpur Robga to Ulidi village of Tantnagar block near S turn under Khuntpani block. The name of the deceased was Gopi Jamuda Umar, 30 years old, village Argundi. With the help of Khuntpani local people, the injured were brought to Sadar Hospital Chaibasa and some were sent to sub-division Chakradharpur. On the spot, Khuntpani Block’s Block Chief Siddharth and Khuntpani Zonal Officer Ravi Kumar Anand reached to see and help the injured, Block Chief Siddharth Honhaga met the Civil Surgeon and the doctor and gave instructions for proper and better treatment.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *