खरसावां में राशन वितरण में अनियमितता के खिलाफ बीड़ीओ की सौपा ज्ञापन। 90 में से केवल नौ पीडीएस दुकानदारों की मिला अगस्त महीने का चावल और गेहूं, जांच की मांग
2 min read
खरसावां के खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा राशन वितरण में काफी अनियमितता बरते जाने के खिलाफ आजसु पार्टी के ओर से प्रखंड विकास पदाधिकारी गौतम कुमार से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा गया। आजसु के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो के नेतृत्व में नेता कार्यकर्ताओं ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि प्रखंड खरसावां में 13 पंचायत में 90 जन वितरण प्रणाली के दुकान है उन दुकानों में से केवल 9 जन वितरण प्रणाली दुकानों में रीडिंग पंचायत के पांच और कृष्णापुर पंचायत के चार जन वितरण प्रणाली के दुकानों को चावल और गेहूं का वितरण किया गया शेष बची81 जन वितरण प्रणाली के दुकानों को अगस्त महीने के खाद्य सामग्री चावल और गेहूं का वितरण नहीं किया गया इसका क्या कारण है लाभुक या नहीं जानते हैं गरीब रेखा से नीचे गुजर बसर करने वाले लाभुक जन वितरण प्रणाली के राशन से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं उसी से उनका गुजर बसर होता है अगस्त महा समाप्त होने की है अब तक उन्हें चावल और गेहूं नहीं मिला है उनके सामने भूखे रहने के नौबत आ गई है प्रखंड खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जन वितरण प्रणाली दुकानदारों को खाद्य सामग्री चावल और गेहूं उपलब्ध नहीं करना घोटाले का संकेत दे रहा है इस मामला को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की मांग की गई इसकी प्रतिलिपि डीसी, खाद्य आपूर्ति मंत्री, मुख्यमंत्री झारखंड सरकार को भेजी जाएगी ज्ञापन सौपने के दौरान मुख्य रूप से आजसु के जिला कार्यकारी अध्यक्ष रामरतन महतो प्रखंड प्रभारी शंभू मंडल प्रखंड अध्यक्ष कृष्णा महतो राजेश महाली, मुकेश महतो, पवन कुमार आदि उपस्थित थे
On behalf of the AJSU party, a memorandum was handed over after meeting Block Development Officer Gautam Kumar against the irregularity in the distribution of ration by the Food Supply Department of Kharsawan. In the memorandum submitted to the Block Development Officer, the leader workers under the leadership of District Executive President of AJSU, Ramratan Mahato, have said that there are 90 Public Distribution System shops in 13 Panchayats in Block Kharsawan, out of those shops, only 9 Public Distribution System shops are in Reading Panchayat. Rice and wheat were distributed to five public distribution system shops and four of Krishnapur Panchayat, the remaining 81 public distribution system shops were not distributed food items rice and wheat for the month of August, what is the reason for this, the beneficiaries or do not know Beneficiaries who live below the poverty line feed their families with the ration of the public distribution system, they survive on the same August Maha is about to end, till now they have not got rice and wheat, in front of them they are hungry Block Food Supply Department has come, Public Distribution System, non-availability of food items rice and wheat to the shopkeepers is a sign of scam, taking this matter seriously, action has been demanded, copy of which DC, Food Supply Minister, Chief Minister Will be sent to Jharkhand government During the handing over of the memorandum mainly AJSU’s District Executive President Ramratan Mahto Block Incharge Shambhu Mandal Block President Krishna Mahto Rajesh Mahali, Mukesh Mahto, Pawan Kumar etc were present