September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

कपाली में प्लस टू हाई स्कूल के छात्र-छात्रों एवं कपाली पुलिस ने  नशा के सेवन के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली  

2 min read

सरायकेला-खरसावां जिले के कपाली में प्लस टू हाई स्कूल कपाली के छात्रों ने नशा के सेवन के खिलाफ जागरूकता रैली निकाली जिसमें सैकड़ो की संख्या में छात्र और छात्राएं शामिल हुई इस दौरान नशा के दुष्प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक किया गया वही इस जागरूकता रैली में छात्र-छात्राओं के साथ अध्यापक एवं कपाली पुलिस भी मौजूद रही यह रैली कपाली ओपी क्षेत्र के विभिन्न स्थानों में घूमते हुए वापस स्कूल में आकर समाप्त हुई इस दौरान मुख्य चौक चौराहों पर नौजवानों को नशा के दुष्प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई वही स्कूल के शिक्षक ने कहा कि नशे का सेवन करने पर इंसान हिंसात्मक रूप धारण करने लगता है नशे की लत में किसी के साथ भी लड़ाई झगड़ा करने लगता है नशा करने वाला इंसान अपना आपा खो देता है उसे याद भी नहीं रहता है कि वह कहां है क्या कर रहा है नशे का सेवन करने वाला इंसान घरेलू हिंसा को दावत देता है वह अपने घर में अपने बीवी बच्चों के साथ मारपीट करता है और अपने नशे की तलब को पूरा करने के लिए अपराध की दुनिया में कदम रखता है वही कपाली ओपी के एएसआई मोहम्मद जावेद आलम ने कहा कि इस नशा मुक्ति रैली में कपाली के सभी स्टाफ मौजूद है और बच्चों के साथ मिलजुल कर नशे के खिलाफ अभियान चला रहे हैं ताकि हमारा समाज नशा मुक्त हो सके

बाईट- लाल मुनी सिंह

स्कूल प्रभारी

बाईट- मोहम्मद जावेद आलम

एएसआई कपाली ओ०पी

In Kapali of Seraikela-Kharsawan district, students of Plus Two High School Kapali took out an awareness rally against drug abuse, in which hundreds of boys and girls participated, during which people were made aware of the side effects of drugs. Teachers and Kapali police were also present along with the students. This rally roamed in various places of Kapali OP area and ended after coming back to the school. During this, the youth were informed about the side effects of drugs at the main square intersections. The teacher said that after consuming drugs, a person starts taking violent form, starts fighting with anyone in addiction, the drug addict loses his temper, he does not even remember where he is, what to do. He has been a drug addict, he invites domestic violence, he beats up his wife and children in his house and steps into the world of crime to fulfill his drug addiction, the same Kapali OP’s ASI Mohammad Javed Alam said that all the staff of Kapali are present in this anti-drugs rally and together with the children, they are campaigning against drugs so that our society can become drug free.

Byte- Lal Muni Singh

school in charge

Byte- Mohammad Javed Alam

ASI Kapali O.P.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.