7 साल के लंबे अंतराल के बाद शहरवासी लुफ्त ले सकेंगे सर्कस का.. केन्या, साउथ अफ्रीका, मिजोरम व असम के कलाकार दर्शकों के लिए होंगे आकर्षण का केंद्र…शुभारंभ 24 अगस्त को…
1 min read
जमशेदपुर : गोलमुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत गोलमुरी सर्कस मैदान में बच्चे, नौजवान और बुजुर्ग लोगों के लिए डायमंड सर्कस का शुभारंभ कल यानी गुरुवार से होने जा रहा है. डायमंड सर्कस के डायरेक्टर मोहम्मद शमशाद ने बताया की शहरवासियों किए सात साल के बाद डायमंड सर्कस लेकर आया हूं. मुझे आशा और पूर्ण विश्वास है की शहरवासियो का हैं पूरा पूरा योगदान मिलेगा. डायमंड सर्कस के डायरेक्टर मोहम्मद शमशाद ने बताया कि विभिन्न देशों जैसे साउथ अफ्रीका, केन्या, मिजोरम व अन्य देशों से आए कलाकार दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगे।
Jamshedpur: Diamond Circus for children, youth and elderly people is going to be inaugurated tomorrow i.e. Thursday at Golmuri Circus Ground under Golmuri police station area. Director of Diamond Circus Mohammad Shamshad told that after seven years of the residents of the city, I have brought Diamond Circus. I hope and have full faith that the citizens of the city will get their full contribution. Diamond Circus Director Mohammad Shamshad said that artists from different countries like South Africa, Kenya, Mizoram and other countries will be the main attraction for the audience.