Recent Posts

September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

डीएवी में कवि सम्मेलन का आयोजन

2 min read

चाईबासा:- स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में महाकवि तुलसीदास की जयंती के अवसर पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन व महाकवि के चित्र पर पुष्प अर्पित कर हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर पद्मश्री जानुम सिंह सोय व सम्मानित अतिथि के तौर पर डॉक्टर संतोष कुमार ,हिंदी विभागाध्यक्ष कोल्हान विश्वविद्यालय उपस्थित थे। निर्णायक मंडली के सदस्यों में सुधीर कुमार पांडे, जवाहर लाल बकिरा व विश्वजीत कुमार सतपथी उपस्थित थे। मुख्य अतिथि पद्मश्री श्री जानुम‌ सिंह सोय ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों की रचनात्मक व सृजनात्मक क्षमता का विकास करते हैं। तुलसीदास जी ने जनता को रामभक्ति का मार्ग दिखाया। कोल्हान विश्वविद्यालय के हिंदी विभागाध्यक्ष डॉक्टर संतोष कुमार ने कहा कि तुलसी की रचनाएं हमेशा प्रासंगिक हैं। प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि गोस्वामी जी ने रामायण को घर-घर पहुंचाने का कार्य किया। छात्राओं द्वारा व शिक्षिकाओं द्वारा ‘गाइए गणपति गजवन्दन’ व श्री ‘रामचंद्र कृपालु भजमन’ शीर्षक भजन प्रस्तुत किया गया। प्राचार्या व हिंदी विभाग द्वारा ‘तुलसी के दोहे’ पर आधारित अंत्याक्षरी प्रस्तुत की गई। कवि सम्मेलन में कक्षा दूसरी से 12वीं तक के कुल 48 प्रतिभागियों ने भाग लिया। समूह ‘ अ’ से अमायरा स्वरूप, हर्षित तिवारी, तृषा रवि ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान तथा वंशिका और अभिज्ञान मुखर्जी ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दल ‘ब’ से वेदांश सतपथी व आर्णवी प्रधान ने प्रथम स्थान आलोलिका द्विवेदी ने द्वितीय व हर्षिता कुमारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऋषिका शर्मा व अक्षित कुमार सिंह ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। दल’स’ से अर्पिता राज, नवनीत चांडक, व ईशानी कुंडू ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया ।आशिक अग्रवाल, प्राची ठाकुर व नमन कुमार ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर एलआईसी के शाखा प्रबंधक दिलीप झा जी की पहल पर पांच चंदन के पौधे विद्यालय प्रांगण में लगाए गए। मंच संचालन शिक्षक एस बी सिंह व शिक्षिका सरिता साव ने किया।

23 August 2023, Chaibasa:- A Kavi Sammelan was organized at the local Surajmal Jain DAV Public School on the occasion of the birth anniversary of great poet Tulsidas. The program started by lighting the lamp and offering flowers on the portrait of the great poet. On this occasion, Padma Shri Janum Singh Soy was present as the chief guest and Dr. Santosh Kumar, Head of Hindi Department, Kolhan University as the guest of honor. Sudhir Kumar Pandey, Jawahar Lal Bakira and Vishwajeet Kumar Satpathy were present in the jury members. Expressing his views, Chief Guest Padmashree Shri Janum Singh Soy said that such events develop the creative and creative potential of children. Tulsidas ji showed the path of Rambhakti to the public. Dr. Santosh Kumar, Head of Department of Hindi, Kolhan University, said that Tulsi’s works are always relevant. Welcoming all the guests, Principal Ms. Rekha Kumari said that Goswami ji did the work of taking Ramayana to every house. Bhajans titled ‘Sing Ganpati Gajvandan’ and Shri ‘Ramchandra Kripalu Bhajman’ were presented by the girl students and teachers. Antyakshri based on ‘Tulsi Ke Dohe’ was presented by the Principal and Hindi Department. A total of 48 participants from class II to XII participated in the Kavi Sammelan. Amyra Swaroop, Harshit Tiwari, Trisha Ravi got first, second and third position respectively from Group ‘A’ and Vanshika and Abhigyan Mukherjee got consolation prize. Vedansh Satpathy and Aarnavi Pradhan from team ‘B’ got first position, Alolika Dwivedi second and Harshita Kumari got third position. Rishika Sharma and Akshit Kumar Singh received consolation prizes. Arpita Raj, Navneet Chandak, and Ishani Kundu from Dal’s got first, second and third positions respectively. Ashiq Agarwal, Prachi Thakur and Naman Kumar received consolation prizes. On this occasion, on the initiative of Dilip Jha, branch manager of LIC, five sandalwood saplings were planted in the school premises. Stage operation was done by teacher SB Singh and teacher Sarita Saav.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.