October 3, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया ।

1 min read

नीमडीह प्रखंड के अंतर्गत रघुनाथपुर ग्राम में विश्व वरिष्ठ नागरिक दिवस के अवसर पर झालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार सरायकेला की ओर से विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में पीएलवी शुभंकर महतो ने ग्रामीण को जानकारी देते हुए कहा कि वरिष्ठ नागरिक का परित्याग करना दंडनीय अपराध है इसके लिए तीन माह का कारावास व 5 हजार रु० तक को जुर्माना अथवा दोनों हो सकता है धारा -125 के तहत माता – पिता को भरण पोषण प्राप्त करने का कानूनी अधिकार देती है । वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क विधिक सेवा एवं सहायता दी जाती है । इसके अतिरिक्त पीएलवी ने 01 जुलाई से 30 सितम्बर 2023 तक विशेष मध्यस्थता अभियान के साथ कानूनी जानकारी दी | इस अवसर पर पुष्पा महतो , आशा मछुआ , अनिता मछुआ , उपस्थित हुए ।

On the occasion of World Senior Citizen’s Day in Raghunathpur village under Neemdih block, a legal literacy camp was organized by the District Legal Services Authority Seraikela on the instructions of Jhalsa. In the camp, PLV Shubhankar Mahato informed the villagers that abandoning a senior citizen is a punishable offence, for which imprisonment of three months and a fine of up to Rs 5,000 or both can be imposed under Section-125. legal right to receive. Free legal services and assistance are provided to senior citizens. In addition, PLV provided legal information with special mediation campaign from 01 July to 30 September 2023. Pushpa Mahto, Asha Machhua, Anita Machhua were present on this occasion.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.