फुटबॉल मैदान में एस्पायर संस्था द्वारा बाल अधिकार दिवस कार्यक्रम मनाया गया।
2 min read
पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत खुटपानी प्रखंण्ड के भोया पंचायत में अवस्थित मौजा बासाहातु के फुटबॉल मैदान में एस्पायर संस्था द्वारा बाल अधिकार दिवस कार्यक्रम मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि रुप में खरसावां विधानसभा क्षेत्र विधायक माननीय श्री दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि खुंटपानी प्रखण्ड प्रमुख श्री सिध्दार्थ होनहागा उपस्थित हुए विधायक श्री दशरथ ने बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षा एक बच्चे के विकास और सशक्तीकरण का मूल स्तम्भ है। शिक्षा के माध्यम से ही कोई भी बच्चा अपने सामने आने वाली कठिनाइयों का सामना बहुत आसानी से कर पाता है। किसी भी बालक के विकास में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विशेष महत्व होता है। इस काल में हमें बच्चों की गुणवत्ता वाली शिक्षा की महत्ता कठिनाइयों का सामना, और ज्ञान की बदलती शक्ति पर चर्चा करनी चाहिए, जिससे वे समाज में भविष्य को नया आकार देने की ताक़त की समझ को विकसित कर सकें। इसी के साथ जब भी हम बच्चों के खेल-कूद से संबंधित बातों पर चर्चा करते हुए कहा हमें यह जान लेना चाहिए कि खेल बचपन की भाषा है, और रचनात्मकता और उनके भावों को प्रकट करने का एक साधन है। इस समूह में, हम एक बच्चे के जीवन में खेल के महत्व, समस्या समाधान और नवाचार में रचनात्मकता की भूमिका पर विचार कर सकते हैं, और समकालीन दुनिया में अनैतिक खेल की स्थानों को सुरक्षित रखने की आवश्यकता पर बातचीत करेंगे।
प्रखंण्ड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने भी बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे हमारे राष्ट्र का भविष्य हैं. उनकी बेहतरी, शिक्षा और खुशहाल जीवन के लिए हमें साथ आने की जरूरत है बच्चों को अमीर होने की शिक्षा मत दीजिए बल्कि उन्हें खुश रहना सिखाइए शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार को लेकर चिंता प्रकट किया हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों की रक्षा करें और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करें। ऐतिहासिक संदर्भ को समझने, बच्चों के अधिकारों को स्वीकृति देने, सामाजिक स्तर को बढ़ाने, शिक्षा को प्राथमिकता देने, चुनौतियों का सामना करने, और समृद्धि की दिशा में हमारी सामूहिक जिम्मेदारी को निभाना हमारा कर्तव्य है। यह कदम हमारे देश को तो आगे बढ़ाने में सहयोग कर ही सकता है साथ ही एक सुनहरे वैश्विक भविष्य की शुरुआत करें। प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने अंत में यह भी कहा आदिवासी समाज अपने सांस्कृतिक और परंपरा को भी बचाए रखने के लिए संकल्प ले, बाल विवाह जैसे कुरीतियों को भी जड़ से खत्म करने का संकल्प ले।
इस समारोह में मुख्य रूप जिला परिषद सदस्य यमुना तियु,विभिन्न पंचायत के मुखिया, मुण्डा,मानकी,वार्ड सदस्य,कालामंदिर के पदाधिकारी गण एवं समस्त ग्रामीण उपस्थित थे।
Child Rights Day program was celebrated by Aspire organization in the football ground of Mauja Basahatu located in Bhoya Panchayat of Khutpani block under West Singhbhum district, in which Kharsawan assembly constituency MLA Honorable Shri Dashrath Gagrai and special guest Khutpani block chief Shri Siddharth Honhaga were present as the chief guest. While addressing the children, MLA Shri Dashrath said that education is the basic pillar of development and empowerment of a child. Only through education can any child face the difficulties he faces very easily. Quality education has special importance in the development of any child. In this period, we should discuss the importance of quality education for children, the challenges they face, and the changing power of knowledge, so that they can develop an understanding of the power they have to shape the future of society. Along with this, whenever we discuss things related to children’s sports, we should know that sports is the language of childhood, and a means of expressing creativity and their emotions. In this group, we will consider the importance of play in a child’s life, the role of creativity in problem solving and innovation, and discuss the need to safeguard unethical play spaces in the contemporary world.
Block Chief Siddharth Honhaga also addressed the children and said that children are the future of our nation. We need to come together for their betterment, education and happy life. Don’t teach children to be rich but teach them to be happy. Expressed concern about education, health, employment. It is our responsibility to protect the coming generations and Help them in moving forward. It is our duty to understand the historical context, acknowledge the rights of children, raise social standards, prioritize education, face challenges, and fulfill our collective responsibility towards prosperity. This step can not only help in taking our country forward but also usher in a bright global future. Chief Siddharth Honhaga also said in the end that the tribal society should also preserve its cultural and tradition. Take a pledge to root out evils like child marriage.
In this ceremony, mainly Zilla Parishad member Yamuna Tiyu, heads of various Panchayats, Munda, Manki, ward members, officials of Kalamandir and all the villagers were present.