*स्वच्छता ही बीमारियों से बचाव- हेमसागर प्रधान*
1 min read
सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव के अर्जुन पुस्तकालय अध्यक्ष सह क्षेत्र के एल आई सी फाइनेंशियल एडवाजर श्री हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में ” सफाई अभियान” चलाया गया। इस अभियान में उन्होंने अपने गाँव मुरुप के आवास के नजदीक सार्वजनिक चापाकल के आस पास व सड़क के किनारे उगे घास की साफ सफाई कर लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि स्वछता ही बीमारियों से बचाव है। इससे अपनाने की आवश्यकता है। स्वच्छता अपना कर खुद व परिवार को कई रोगों से दूर रख सकते है। प्रत्येक व्यक्ति अपने घर के आस पास स्वच्छ रखकर “स्वच्छ भारत” बनाने में योगदान दे सकते है।
“Cleanliness campaign” was conducted under the leadership of Arjun Library Chairman of Murup village under Seraikela block and LIC Financial Advisor of the area Mr. Hemsagar Pradhan. In this campaign, he gave the message of cleanliness to the people by cleaning the grass growing around the public hand pump and on the roadside near his village Murup residence. He said that cleanliness is the only protection from diseases. There is a need to adopt this. By adopting cleanliness you can keep yourself and your family away from many diseases. Every person can contribute to creating a “Clean India” by keeping the surroundings of his house clean.