झारखंड राज्य के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष बनाए जाने पर संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने उनके घर जा कर हिदायतुल्लाह खान को बधाई एवं मुबारकबाद दी।
1 min read
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य अल्पसंख्यक आयोग के गठन से राज्य में रह रहे अल्पसंख्यक समुदाय के समस्याओं का हल होगा। राज्य सरकार तक उनकी समस्या अल्पसंख्यक कमेटी के द्वारा पहुंचाया जाएगा। जिससे अल्पसंख्यक समुदाय को इसका सीधा लाभ मिलेगा। डुमरी उप चुनाव का परिणाम पक्ष में आते ही राज्य की हेमंत सोरेन सरकार एक्शन मोड में आ गयी है। पहले देर शाम 18 आईपीएस अफसरों का तबादला अब झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन। झारखंड राज्य अल्पसंख्यक आयोग का पुनर्गठन करते हुए जमशेदपुर के हिदायतुल्लाह खान को इसका अध्यक्ष बनाया गया है। वहीं शमशेर आलम ज्योति सिंह मथारू को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
On this occasion, he said that the formation of State Minority Commission will solve the problems of the minority community living in the state. Their problems will be conveyed to the state government through the Minority Committee. Due to which the minority community will get direct benefits. As soon as the results of Dumri by-election came in favour, the Hemant Soren government of the state has come into action mode. First late evening transfer of 18 IPS officers, now reconstitution of Jharkhand State Minority Commission. While reconstituting the Jharkhand State Minority Commission, Hidayatullah Khan of Jamshedpur has been made its chairman. Whereas Shamsher Alam Jyoti Singh Matharu has been given the responsibility of Vice President.