May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

दलमा जंगल में लगी आग के कारण गजराजों ने जंगल छोड़ गांव के तरफ डाला डेरा

दलमा जंगल में लगी आग के कारण जगराजो ने जंगल छोड़ गांव के तरफ डाला डेरा। गजराज दर्जनों की संख्या में निमडीह गांव पहुंच मचा रहे तांडव । लोग परेशान कहा खेती नष्ट कर जलाशय से पानी पी भाग जाते है । वही डीएफओ के अनुसार आग की रोकथाम के तमाम प्रयास किए जा रहे है मगर जनवरो को कोई नुकसान नही। वहीं नीमडीह थाना क्षेत्र के सीमा गांव के पास चांडिल डैम जलाश्य के किनारे वाले क्षेत्रों में 15से 20 की संख्या में जंगली हाथियों का झुंड विचरण कर रहा है जहा उन्हें जलश्य में जलक्रीड़ा करते देखा गया है।

हाथियों के झुंड को पहले जुगीलौंग पुड़ियारा, कादला वनडीह गांव के आस पास भी देखा गया था। आबादी वाले क्षेत्रों में हाथियों के पहुंचने के बाद ग्रामीणों में दहशत है। एक दलमा दूसरा बंगाल का अयोध्या पहाड़ दोनो ही स्थानों से हाथी आते है और फसलों को नष्ट करते है । हाथियो के आने का मुख्य कारण जंगलों में इस भीषण गर्मी जगह जगह आज लगी है जिससे उनको जान का खतरा महसूस होता होगा इस कारण वहा जंगल छोड़ गांव की तरह भाग खड़े हो रहे है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *