जी जी एस पी आई संस्थान में झंडोत्तोलन का कार्यक्रम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
1 min read
सरायकेला जिला के आदित्यपुर में छात्रों का लोकप्रिय शिक्षण संस्थान जीजीएसपीआई कम्प्यूटर ट्रेनिंग सेंटर में देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम हुइ जिसमे मुख्य अतिथि गणेश महाली एवं स्थानीय पूर्व पार्षद सुधीर सिंह के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया आयोजन में लगभग 400 छात्र- छात्राएँ उपस्थित रहे ।खेल कूद के कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्थान के शिक्षक मंजीत, प्रीयम, अंकिता, विक्रम, सुखपाल एवं प्रिया का अहम योगदान रहा संस्थान के निर्देशक गुरप्रीत सिंह सेहरा ने सभी का धन्यवाद किया।
At Adityapur in Seraikela district, the program of the country’s 77th Independence Day was organized at the popular educational institution GGSPI Computer Training Center, in which flag hoisting was done by chief guest Ganesh Mahali and local former councilor Sudhir Singh, about 400 students were present in the event. Institute’s teachers Manjit, Priyam, Ankita, Vikram, Sukhpal and Priya contributed significantly in making the jumping program a success. Institute’s director Gurpreet Singh Sehra thanked everyone.