15.8.23 मंगलवार के दिन एन.एम.केरला पब्लिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस मनाया गया |
1 min read
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डॉ. दीपाली मिश्रा उपस्थित रहीं | कार्यक्रम में विद्यालय की शैक्षिक निदेशिका डॉ.रचना नायर, प्रधानाचार्या श्रीमती गुरमीत कौर, उप-प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी शर्मा उपस्थित रहीं | कार्यक्रम की शुरुआत झंडा फहराने के साथ हुई ,जिसके बाद राष्ट्रगान गाया गया | कार्यक्रम में अंग्रेजी भाषण,हिंदी भाषण,देशप्रेम पर समर्पित गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति ने कार्यक्रम में चार चाँद लगा दिए |अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की उप-प्राचार्या द्वारा मुख्य अतिथि को धन्यवाद प्रस्ताव देकर किया गया |
Dr. Deepali Mishra was present as the chief guest in the program. School’s Academic Director Dr. Rachna Nair, Principal Mrs. Gurmeet Kaur, Vice-Principal Mrs. Rajni Sharma were present in the program. The program began with the unfurling of the flag, followed by the singing of the national anthem. English speech, Hindi speech, presentation of song and dance dedicated to patriotism added charm to the program. Finally, the program was concluded by the Vice-Principal of the school by giving a vote of thanks to the chief guest.