छऊ नृत्य क्षेत्र में योगदान के लिए महामहिम राज्यपाल द्वारा गुरु तपन कुमार पटनायक हुए सम्मानित।
1 min read
सरायकेला बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी में सोमवार को आयोजित सम्मान समारोह में राज्यपाल सीपी राधा कृष्णन ने छऊ नृत्य कला केंद्र के केंद्र के पूर्व निदेशक गुरु तपन कुमार पटनायक को सम्मानित किया सरायकेला छऊ नृत्य की प्रसार के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया। समारीह में विभिन्न क्षेत्रों उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
Governor CP Radha Krishnan felicitated Guru Tapan Kumar Patnaik, former director of Chhau dance art center, at a felicitation ceremony held at Seraikela Birsa Agricultural University on Monday. He was given this honor for spreading Seraikela Chhau dance. People who made remarkable contribution in various fields were honored in the ceremony.