May 18, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

*हजारीबाग:स्कूल वैन और बस में टक्कर, एक दर्जन बच्चे घायल,स्कूल वैन चालक की मौत,पुलिस जाँच में जुटी है.*  

1 min read

हजारीबाग। झारखण्ड के हजारीबाग जिले में एक स्कूल वैन और बस में सीधी टक्कर से स्कूल वैन चालक की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन बच्चे घायल हो गए हैं।घटना कटकमसांडी थाना क्षेत्र की है।बताया गया है कि जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार सुबह सड़क दुर्घटना हो गई।इसमें एक मारुति इक्को वैन की एक बस से सीधी टक्कर हो गई।वैन में सवार एक दर्जन स्कूली बच्चे घायल हो गये। जबकि वैन के चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। घटना की सूचना पाते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा,समाजसेवी पप्पू पांडेय, कटकमसांडी की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटनास्थल पर पहुंचीं इन लोगों ने मिलकर सभी घायलों को हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचाया।इधर दुर्घटना में घायल हुए बच्चों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार, सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा के छात्र हैं। वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने आ रहे थे।घटना सुबह लगभग आठ बजे की है। सभी बच्चे कटकमसांडी क्षेत्र के हैं।घटना के बाद बच्चों के परिजनों के बीच अफरातफरी मच गयी।लोग रोने-चिल्लाने लगे। कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।

Hazaribagh. A school van driver was killed and a dozen children were injured in a direct collision between a school van and a bus in Hazaribagh district of Jharkhand A Maruti Ecco van collided head-on with a bus near the pump on Friday morning, injuring a dozen school children. The driver of the van died on the spot. On receiving the incident, the Katkamsandi police station in-charge Prashant Kumar Mishra, social worker Pappu Pandey and Kumari Sriti Pandey, chief of Katkamsandi, rushed to the scene and rushed the injured to Sheikh Bhikhari Medical College Hospital in Hazaribagh.

All the children are students of Sant Augustine Plus Two High School Jalma Chhadwa. They were coming from a van to study at Plus Two High School Jalma Chhadwa.The incident took place at around 8 am. All the children are from Katkamsandi area.in cident After the incident, panic broke out among the children’s relatives. People started crying and screaming. Katkamsandi police station in-charge Prashant Kumar Mishra said the incident was being investigated.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *