संसार को एक सूत्र में पिरी रही हिंदी, _ बीएन प्रसाद, जन सहभागिता से हिंदी का विकास और संरक्षण संभव
2 min read
सरायकेला काशी साहू महाविद्यालय के सभागार में हिंदी विभाग ने हिंदी दिवस पर अनेकता में एकता विषय पर कार्यक्रम किया इसकी शुरुआत प्राचार्य डॉक्टर बी एन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया प्राचार्य ने कहा कि जिस तरह से अक्षरों के मिलने से हिंदी के शब्द व भाषा का निर्माण होता है इस प्रकार हिंदी भाषा पुरे संसार को एक सूत्र में पिरीने का काम करती है राजनीतिक के विभाग अध्यक्ष डॉ विनय कुमार सिंह ने कहा हिंदी अधिकारी रूप से राजभाषा बन गई किंतु आज भी दीयम दर्ज पर स्थित है आज भी हिंदी भाषा के व्यापक प्रचार प्रसार की जरूरत है हिंदी विभाग के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया रोशन रीना फूलों सुनीता नूतन ने कविता पाठ किया प्रिया और रुपेश नैना सहित अन्य छात्रों ने भाषण और सुनीता और शिवानी ने गीत नृत्य की प्रस्तुत दी। मंच का संचालन हिंदी विभाग अध्यक्ष डॉक्टर सुप्रभा टूटी ने किया।
In the auditorium of Seraikela Kashi Sahu College, the Hindi Department organized a program on the theme of Unity in Diversity on Hindi Day. It was started by Principal Dr. BN Prasad by lighting the lamp. The Principal said that the way Hindi words and language are formed by joining letters. It happens that in this way the Hindi language works to unite the entire world. Dr. Vinay Kumar Singh, Head of the Department of Politics, said that Hindi has officially become the official language but even today it is at the center stage. Even today, Hindi language is widely propagated. Students of Hindi Department presented a cultural programme, Roshan Reena, Sunita Nutan recited poetry, Priya and Rupesh Naina and other students gave speeches and Sunita and Shivani presented songs and dances. The forum was moderated by Dr. Suprabha Tuti, Head of the Hindi Department.