July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला में जिला स्तरीय दिशा की बैठक में केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा हुए शामिल विभाग योजनाओं को समीक्षा करते हुए विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने का दिया निर्देश

1 min read

सोमवार को केंद्रीय मंत्री सह खूंटी सांसद अर्जुन मुंडा ने सरायकेला खरसावां जिला स्तरीय दिशा की बैठक में हिस्सा लिया इसमें खरसावां विधायक दशरथ गागराई ईचागढ विधायक सविता महतो के अलावे पंचायत प्रतिनिधियों जिले के उपायुक्त सहित तमाम विभागों की अधिकारी मौजूद रहे बैठक के अध्यक्षता करते हुए केंद्र मंत्री अर्जुन मुंडा ने विभाग बार योजनाओं की समीक्षा की और लंबित योजनाओं की समय पर पूरा करने का निर्देश दिया बैठक के दौरान जिले में चल रही है विभिन्न योजनाओं की क्रिया ऩवयन पर चर्चा करते हुए उन्होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करें ताकि विभिन्न इलाका में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विशेषण किया जा सके केंद्रीय एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उन्होंने मौजूद अधिकारियों को जिले की विकास हेतु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट करने की दिशा में कार्य करने की निर्देश दिए

On Monday, Union Minister cum Khunti MP Arjun Munda took part in the Seraikela Kharsawan district level Disha meeting. In this, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, Ichagarh MLA Savita Mahato, Panchayat representatives and officials of all the departments including the Deputy Commissioner of the district were present. The Union Minister presided over the meeting. Arjun Munda reviewed the schemes of the department and directed to complete the pending schemes on time. During the meeting, while discussing the implementation of various schemes going on in the district, he directed that a detailed report of the action plans should be prepared in the next meeting. Do this so that whatever is required in different areas can be properly specified so that the benefits of various schemes run by the Central and State Government reach the last person and he instructed the officers present to work towards developing infrastructure for the development of the district.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *