July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

सरायकेला खरसावां उत्कल सम्मेलनी कमेटी एवं ओड़िया शिक्षक शिक्षिकाओं और से अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया

1 min read

सरायकेला खरसावां उत्कल सम्मेलनी कमेटी एवं ओड़िया शिक्षक शिक्षिकाओं और से अंतरराष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस मनाया गया मौके पर पंडित उत्कलमणि गोपाबंधु दास एवं उत्कल गौरव मधुसूदन दास जी के चित्र पर सभी ने मला पण कर श्रद्धांजलि अर्पण करके नमन किया इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला सचिव अजय कुमार प्रधान ने कहा गोपाबंधु दास एवं मधुसूदन दास ने हमेशा कहते थे उच्च हे बा पाई करो जब आशा उच्च करो आगे अपने मातृभाषा मने आगे बढ़ने की उम्मीद करने से पहले अपनी मातृभाषा को आगे बढ़ाएं उन्होंने बच्चों को मानसिक विकास मैं भाषा का महत्व पर भी प्रकाश डाला इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि जिला परी दस्तक सुशील कुमार सारंगी ने कहा आज के दिन हमारे उड़िया भाषा के लिए खुशी के दिन है क्योंकि आज अंतरराष्ट्रीय मैं ओड़िया भाषा पहचान हुआ है क्योंकि हमारे देश के महामहिम राष्ट्रपति महोद या श्रीमती द्रोपदी मुर्मू एक ओड़िया है ओड़िया समाज को अनुरोध किया कि अपने बच्चों को उड़िया भाषा में पठन-पाठन कराने के अपील किया मातृभाषा और अपनी सभ्यता एवं संस्कृति को प्रति हमेशा सम्मान रखना हमारी करतब है हमारी मातृभाषा सिर्फ संवाद का भी है माध्यम नहीं है बल्कि हमारे जीवन हमारी संस्कृति हमारे पहचान एवं संस्कारी आधार है हमारी मातृभाषा ही इस अवसर पर जिला के सह सचिव सुजीत हजरा कोषाध्यक्ष सपन कुमार मंडल चंद्रभानु प्रधान रश्मि रंजन मिश्रा भरत मिश्रा रंजीत मंडल रीता रानी नंद लक्ष्मीप्रिया कर शक्ति कुमार पति घासीराम महतो जगजीत सारंगी रंजीता महानती सविता विषय सपना टप्पू रेणु महाराणा कनिका दे रचिता महंती बबीता मंडल पुष्पा पुष्टि स्वतंत्र चौहान नूपुर आचार्य रीना मिश्रा संतोष प्रधान अर्चना दास रूपम राणा मौसमी होता झू ना कर परेश चंद्र महतो आदि उपस्थित थे

International Mother Language Day 
was celebrated by Seraikela Kharsawan
 Utkal Sammeel Ni Committee and Odia 
teachers and teachers. On the occasion, 
everyone bowed down by paying homage to 
the pictures of Pandit Utkalmani Gopabandhu Das 
and Utkal Gaurav Madhusudan Das.
 Secretary Ajay Kumar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *