July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

*झारखंड : रांची से होकर गुजर रहा मॉनसून टर्फ, जानें क्‍या होगा असर*

2 min read

रांची. मॉनसून टर्फ का पूर्वी छोर बाराबंकी, डेहरी, रांची, दीघा और इससे होते हुए उत्तरी-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में जा रहा है। पश्चिमी छोर हिमालय की तलहटी से सटा हुआ है। एक साइक्‍लोनिक सर्कुलेशन अभी उत्तर-पूर्वी बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है। इसके लो प्रेशर एरिया में तब्‍दील होने की संभावना जताई जा रही है। इसका असर झारखंड के कई जिलों में देखने को मिलेगा। यह जानकारी रांची मौसम केंद्र ने 17 अगस्‍त को दी।

*तापमान में गिरावट*

राज्‍य में अगले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज किए जाने की संभावना है। इसके बाद अगले चार दिन इसमें कोई बड़े बदलाव की उम्‍मीद नहीं है।

*18 अगस्‍त को ये स्थिति*

राज्‍य में लगभग सभी स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

*19 अगस्‍त को ये स्थिति*

राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

*20 अगस्‍त को ये स्थिति*

राज्‍य में कुछ स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

*21 अगस्‍त से ये स्थिति*

राज्‍य में कई स्‍थानों पर गर्जन के साथ हल्‍की से मध्‍यम दर्जे की बारिश होने की उम्‍मीद है।

*वज्रपात को लेकर अलर्ट*

केंद्र ने 18 अगस्‍त के लिए अलर्ट जारी किया है। इसके अनुसार इस दौरान राज्‍य में कहीं-कहीं गर्जन के साथ वज्रपात होने की आशंका है। इसे लेकर सतर्क रहने की जरूरत है।

*इन जिलों में भारी बारिश*

18 अगस्‍त को राज्‍य के दक्षिण-पश्चिमी भागों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। इसका असर गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पश्चिम सिंहभूम जिले में इसका असर पड़ सकता है।

Ranchi. The eastern edge of the Monsoon Turf is passing through Barabanki, Dehri, Ranchi, Digha and passing through it into Northeast Bay of Bengal. The western end is adjacent to the foothills of the Himalayas. A cyclonic circulation is currently over the Northeast Bay of Bengal. It is expected to turn into a low pressure area. Its effect will be seen in many districts of Jharkhand. This information was given by the Ranchi Meteorological Center on 17 August.

*drops in temperature*

The state is likely to record a drop of 2 to 3 degree Celsius in the maximum temperature during the next 24 hours. After this, no major change is expected in it for the next four days.

*This situation on 18 August*

Light to moderate rain with thunder is expected at almost all places in the state.

*This situation on 19 August*

Light to moderate rain with thunder is expected at many places in the state.

*This situation on 20 August*

Light to moderate rain with thunder is expected at a few places in the state.

*This situation from 21st August*

Light to moderate rain with thunder is expected at many places in the state.

*Thunderstorm alert*

The Center has issued an alert for 18 August. According to this, there is a possibility of thunder and lightning at some places in the state during this period. There is a need to be cautious about this.

Heavy rain in these districts

On August 18, there is a possibility of heavy rain at isolated places in the southwestern parts of the state. It can affect Gumla, Simdega, Khunti, West Singhbhum districts.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *