September 25, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खूंटपानी राजकीय मध्य विद्यालय टीचर और विद्यार्थियों के शिकायत पर मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया गया, भोजन जांच के दौरान काफी अनियमितता पाई गई,

2 min read

पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत प्रखंड खूंटपानी राजकीय मध्य विद्यालय पुरुनियाँ में प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा ने औचक निरीक्षण किया, टीचर और विद्यार्थियों के शिकायत पर मिड डे मील भोजन का निरीक्षण किया गया, पश्चिम सिंहभूम चाईबासा जिला से संचालित मिड डे मील भोजन जांच के दौरान काफी अनियमितता पाई गई, भोजन जिला चाईबासा से संचालित होने के कारण विद्यार्थी भोजन को पसंद नहीं कर रहे हैं। विद्यार्थियों का कहना है पहले विद्यालय में जो भोजन पकता था वही सही था। अभी जो जिला से संचालित होते हुए मिड डे मील भोजन आ रही है। वह भोजन स्कूल के टिफिन होने तक बसी हो जाती है और खट्टापन भोजन में आ जाता है, इस कारण सभी विद्यार्थी कुछ भोजन खा के और अधिक मात्रा में भोजन फेंक देते हैं,और घर जाकर खाना खाते हैं। बहुत से बच्चे शिकायत करते है भोजन आधा पका हुआ होता है।और सब्जी भी क्वालिटी का नहीं होता है, दाल अधिकतर पानी पानी परोसा जाता है। और कभी कभी खाना में कीड़ा भी पाया जाता है। मिड डे मील भोजन के बारे जिला में भी कई बार शिकायत हो चुकी है। मगर अभी तक भोजन में सुधार नहीं हो पाई है मिड डे मील के संवेदक को इसकी जानकारी दी जाए और भोजन में सुधार होने की चेतवानी दी जाए ,अन्यथा प्रखंड में अगर भोजन सुधार नहीं होती है तो आंदोलन का रूप रेखा जनप्रतिनिधियों के द्वारा चेतवानी के रूप पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।कोल्हान के माननीय सांसद महोदय, माननीय सभी विधायक महोदय, आदरणीय उपायुक्त महोदय और जिला के वरिष्ठ अधिकारियों से विनती पूर्वक कहना है कि मिड डे मील पर सुधार होने की अति आवश्यक है। इस पर संज्ञान लेने का कृपा किया जाए।निवेदक पश्चिम सिंहभूम जिला अध्यक्ष प्रमुख संघ सिद्धार्थ होनहागा।

Block head Mr. Siddharth Honhaga made a surprise inspection in Block Khuntpani Government Middle School Puruniyan under West Singhbhum district, on the complaint of teachers and students mid day meal was inspected Irregularities were found, students are not liking the food as food is being operated from district Chaibasa. The students say that the food that was cooked earlier in the school was correct. Right now mid day meal food is coming from the district. That food gets stale till the school tiffin and sourness comes in the food, due to which all the students eat some food and throw away the excess amount of food, and go home and eat the food. Many children complain that the food is half cooked. And the vegetables are also not of quality, Dal is mostly served with water. And sometimes a worm is also found in the food. There have been many complaints in the district about mid-day meal. But till now the food has not been improved, the mid-day meal sensor should be informed about it and warned about the improvement in the food, otherwise if the food is not improved in the block, then the outline of the movement will be as a warning by the people’s representatives. Protests will be held on this. Honorable MP of Kolhan, Honorable all MLAs, Honorable Deputy Commissioner and senior officers of the district request to say that there is a need to improve the mid-day meal. Kindly take cognizance of this. The applicant West Singhbhum District President, Chief Association Siddharth Honaga.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.