चुरूगुईं में विधायक दशरथ गागराई ने किया 100 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन
1 min read
खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत दोपाई पंचायत के चुरूगुईं में गुरुवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने 100 केवी ट्रांसफॉर्मर का उद्घाटन फिता काटकर किया.उक्त गांव में पिछले एक महीने से ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण बिजली उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना विधायक दशरथ गागराई को दी. विधायक श्री गागराई के प्रयास से बीते बुधवार को चुरूगुईं गांव में ट्रांसफार्मर लगाया गया.वही गुरुवार को विधिवत रूप से ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया.इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं से भी अवगत हुए.वही हर समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया.मौके पर विधायक प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाड़ेया,अशोक मुंडारी, विरेन्द्र हेम्ब्रम,ज्योति बोदरा,पांडू बोदरा,जयसिंह बोदरा बिरेंद्र बोदरा समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
On Thursday, Kharsawan MLA Dashrath Gagrai inaugurated the 100 KV transformer by cutting the ribbon in Churuguin of Dopai Panchayat under Khuntapani block. In the said village, electricity consumers were facing a lot of problems due to the transformer breaking down for the last one month. Local people Gave this information to MLA Dashrath Gagrai. Due to the efforts of MLA Shri Gagrai, a transformer was installed in Churuguin village last Wednesday. The transformer was formally inaugurated on Thursday. During this, MLA Dashrath Gagrai held a meeting with the villagers and became aware of their problems. Gave assurance of finding a solution. A large number of villagers including MLA representative Durga Charan Padeya, Ashok Mundari, Virendra Hembram, Jyoti Bodra, Pandu Bodra, Jaisingh Bodra, Birendra Bodra were present on the spot.