December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

खरसावां_कुचाई में पूजी ग ई मां लक्ष्मी, पंडालों में उमडे़ श्रद्धालु, सुखमय जीवन के लिए मां की कामना

2 min read

खरसावां_कुचाई प्रखंड के विभिन्न गांवों में शनिवार को मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना धूमधाम से की गई इस दौरान पडालौ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी सन श्रद्धालुओं ने मां लक्ष्मी की आराधना कर पूजा अर्चना की और सुखमय जीवन की कामना की, बड़ी संख्या में महिलाओं ने व्रत रखकर मां लक्ष्मी की पूजा अर्चना की, खरसावां के बजार साही, में श्री गौरी गणेश पूजा समिति, दित साही, बेहरासाई मां लक्ष्मी पूजा समिति, श्री श्री तरुण लक्ष्मी पूजा समिति बड़ाबामबौ, श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति असुरा बुरुडिह, श्री श्री लक्ष्मी पूजा समिति गितिलता, चिलकु, कृष्णापुर सहित खरसावां कुचाई आदि क्षेत्र में मां लक्ष्मी पूजा के लिए भव्य पंडाल स्थापित कर पूजा अर्चना की गई वही कोई जगह भंडारा का आयोजन किया गया जिसमें सैकड़ो संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।खरसावां प्रखंड के अंतर्गत खिलारेसाई गांव में विशेष रूप से मां लक्ष्मी की पूजा होता है धर्मशास्त्र के अनुसार इस दिन खास उपाय करने से धन देवी की मां लक्ष्मी अपनी कृपा बरसाते हैं सोने पर सुहाग का काम कर रहा है धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए यह दिन शुभ है

On Saturday, the worship of Goddess Lakshmi was done with great pomp in various villages of Kharsawan_Kuchai block. During this, a crowd of devotees gathered in Padalau since morning. Devotees worshiped Goddess Lakshmi and prayed for a happy life. A large number of women Kept a fast and worshiped Maa Lakshmi, Shri Gauri Ganesh Puja Committee in Bazar Sahi, Dit Sahi of Kharsawan, Behrasai Maa Lakshmi Puja Committee, Shri Shri Tarun Lakshmi Puja Committee Badabambau, Shri Shri Lakshmi Puja Committee Asura Burudih, Shri Shri Lakshmi Pooja committee organized a grand pandal for Maa Lakshmi puja in Kharsawan Kuchai etc. areas including Gitilata, Chilku, Krishnapur and worshiped Maa Lakshmi. At the same place, Bhandara was organized in which hundreds of devotees took Prasad. Khilaresai village under Kharsawan block. Mother Lakshmi is especially worshipped. According to theology, by taking special measures on this day, Goddess Lakshmi of wealth showers her blessings. This day is auspicious to get the blessings of Goddess Lakshmi, the goddess of wealth.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.