*1 नवंबर से 7 नवंबर तक झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की चौथी संस्करण का आगाज किया जा रहा है।*
2 min read
जोहार
संपादक महोदय
आपको सूचित करते हुए हमें हर्ष उल्लास की अनुमति हो रही है कि वर्ष 2018 में पहल की गई प्रथम झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव मिल का पत्थर स्वरूप न केवल जमशेदपुर बल्कि झारखंड एवम पूरे देश से इसकी सराहना मिली |
इस वर्ष भी *1 नवंबर से 7 नवंबर तक झारखंड राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव की चौथी संस्करण* का आगाज किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से 1 नवंबर से 6 नवंबर तक फिल्मों का प्रदर्शन किया जाएगा जिसमें *एक से 2 नवंबर* से श्रीनाथ विश्वविद्यालय एवं करीम सिटी कॉलेज में प्रदर्शन फिल्मों का किया जाएगा एवं *3 नवंबर से 6 नवंबर तक माइकल जॉन* ऑडिटोरियम ,बिष्टुपुर में फिल्मों का भव्य रूप से प्रसारण किया जाएगा |
फिल्मों को देखने के लिए किसी प्रकार का *शुल्क नहीं लिया जा रहा है* जिसके कारण पूरे जमशेदपुर से किसी भी व्यक्ति विशेष को एंट्री की कोई मनाही नहीं है इन फिल्मों को देखने के लिए खास तौर पर कॉलेज में पढ़ने वाले बच्चो को जरूर आना चाहिए ताकि वे समाज के प्रति जागरुक एवं सुदृढ़ हो सके |
7 नवंबर 2023 को अवार्ड नाइट एवं पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्य रूप से झारखंड के कलाकारों का कल्चरल प्रोग्राम के साथ शुरू किया जाएगा जिसमें झॉलीवुड के कलाकार शामिल होंगे | एवं बॉलीवुड के लीजेंडरी एक्ट्रेस मंदाकिनी जी का भव्य स्वागत किया जाएगा साथ ही साथ झारखंड के पद्मश्री मुकुंद नायक जी का स्वागत किया जाएगा |
इसके साथ ही साथ फिल्मों के विभिन्न वर्गो मे पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |
विजेताओं को हमारे संरक्षक एवं हमारे प्रायोजको के साथ ही साथ *मंदाकिनी जी एवं पद्मश्री मुकुंद नायक* द्वारा पुरस्कार का वितरण किया जाएगा |
महत्वपूर्ण बात ये भी की हमारे और से कला से निपूर्ण झारखंड के माटी मे कई सालो से जिन्होंने योगदान दिया उन्हे *झारखण्ड सम्मान* भी नवाजा जाता है |
*फाउंडर संजय उदय सत्पथी एवम फाउंडर राजू मित्रा* ने बताया कि प्रवेश के लिए निशुल्क एंट्री पास रखा गया है वह आप करीम सिटी कॉलेज ,श्रीनाथ यूनिवर्सिटी ,आरबीएस कॉलेज आफ इंजीनियरिंग एवम असमा इंडिया आदित्यपुर से जाकर अपना आईडी प्रूफ दिखाकर ले सकते हैं |
*कार्यक्रम को सफल बनाने मे* एडवाइजरी बोर्ड के सदस्य शालिनी प्रसाद , नेहा तिवारी, बीपेंद्र सिन्हा संरक्षक के रूप मे भरत सिंह, सुखदेव, महतो, पूर्वी घोष, मिथिलेश कुमार, अरुण बकरेवाल का महत्वपूर्ण योगदान है ।
फेस्टिवल के ट्रेनी प्रबंधक के रूप में जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी की मास कम्युनिकेशन विभाग की भूमिका कुमारी के साथ दिव्यांशी कुमारी, जिया सिंह, ज्योति कुमारी, रितिका, पूजा और फिरदौस है। फेस्टिवल मे महत्वपूर्ण सदस्य में अभिषेक सारंगी, फाउंडर सदस्य मनमोहन मिश्रा,सुधीर कुमार, राजेश प्रधान, राज प्रामाणिक, अमित सिंह, जोली पति सत्पथी, सुदेशना सत्पथी, अभय सत्पथी, स्मारिका मिश्रा भी समिलित रहेंगे
Johar
editor sir
We are pleased to inform you that the first Jharkhand National Film Festival, initiated in the year 2018, received appreciation not only from Jamshedpur but also from Jharkhand and the entire country.
This year also, the fourth edition of Jharkhand National Film Festival is being started from November 1 to November 7, in which films will be screened mainly from November 1 to November 6, in which films will be screened from November 1 to November 2. Films will be screened at Karim City College and *films will be telecasted grandly at Michael John* Auditorium, Bistupur from November 3 to November 6.
*No fee is being charged* for watching the films, due to which there is no restriction on entry of any particular person from entire Jamshedpur. Especially the children studying in college must come to watch these films. So that they can become aware and strong towards the society.
Awards night and awards ceremony will be organized on 7th November 2023 in which the artists mainly from Jharkhand will start with a cultural program in which Jhollywood artists will be included. And Bollywood’s legendary actress Mandakini ji will be given a grand welcome as well as Jharkhand’s Padmashree Mukund Nayak ji will be welcomed.
Along with this, awards will be distributed in different categories of films.
The prizes will be distributed to the winners by our patrons and our sponsors as well as *Mandakini ji and Padmashree Mukund Nayak*.
The important thing is that those who have contributed for many years to the art-filled soil of Jharkhand are also awarded *Jharkhand Samman*.
*Founder Sanjay Uday Satpathy and Founder Raju Mitra* told that free entry pass has been kept for admission, you can get it from Karim City College, Srinath University, RBS College of Engineering and Asma India Adityapur by showing your ID proof.
*In making the program successful* Advisory Board members Shalini Prasad, Neha Tiwari, Bipendra Sinha as patrons Bharat Singh, Sukhdev, Mahato, Purvi Ghosh, Mithilesh Kumar, Arun Bakrewal have important contributions
Divyanshi Kumari, Jiya Singh, Jyoti Kumari, Ritika, Pooja and Firdous along with Bhumika Kumari from the Department of Mass Communication, Jamshedpur Women University as trainee managers of the festival. Important members of the festival will include Abhishek Sarangi, founder member Manmohan Mishra, Sudhir Kumar, Rajesh Pradhan, Raj Pramanik, Amit Singh, Jolie Pati Satpathy, Sudeshna Satpathy, Abhay Satpathy, Smrika Mishra.