सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओत गुरु लाकी बीदरा का जयंती मनाई गई
3 min read
खरसावां के जनजातीय कला संस्कृति भवन में आदिवासी हो समाज महासभा प्रखंड कमेटी खरसावां के द्वारा पारंपरिक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत ओत गुरु लाकी बीदरा का जयंती मनाई गई जयंती समारोह में पहुंचे खरसावां के विधायक दशरथ गागराई, जिला उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराईबुरु, समाजसेवी बासती गागराई, प्रमुख मनिंदर जामुदा, जिला परिषद सदस्य सावित्री बानरा, ही समाज महासभा के केंद्र अध्यक्ष कृष्ण चंद्र बोदरा आदि दीप जलाकर समारोह का उद्घाटन किया । साथ ही बारी-बारी से हो समाज के लोगों ने ओत गुरु लाकी बीदरा की श्रद्धांजलि दी गई। वही वारग क्षिति लिपि की जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया मौके पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि भाषा संस्कृत के विकास के लेकर राज्य सरकार संकल्पित है इसी के तहत क्षेत्रीय भाषा में कैसे प्राइमरी स्तर से पढ़ाई हो सके सरकारी यह प्रयास कर रही है उन्होंने कहा की भाषा एवं संस्कृति हमारी पहचान है इससे आगे बढ़ाना हम सबों का दायित्व है, बारंग क्षिति लिपि के जनक ओत गुरु की सच्ची श्रद्धांजलि के रूप में संकल्प के साथ गांव-गांव के घर-घर में पहुंचने का काम किया जा रहा है कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोई वक्ताओं ने सामाजिक विकास पर बल दिया, साथी पारंपरिक सांस्कृतिक नृत्य संगीत की प्रस्तुति देकर समाज को वाहवाही लुटी, क्षिति लिपि से हीगी जिले की पहचान__ जिला उप विकास आयुक्त प्रवीन कुमार गागराई ने कहा कि आने वाला समय सरायकेला खरसावां जिले की पहचान बारंग क्षिति लिपि से होगी पहचान इसके लिए शिक्षा पर जोर देने की आवश्यकता है ओत गुरु ही उनका सारा जीवन आदिवासी समाज की सेवा के लिए दिन-रात काम किए थे उन्होंने भाषा लिपि धर्म दस्तूर आदि की रक्षा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दराईबुर ने कहा कि लाको बीदरा का जन्म 19 सितंबर आज के दिन में हुआ था एक किसान परिवार में हुआ था बारंग क्षिति लिपि का जनक कहीं जाने वाले कील लाकी बीदरा ओत गुरु के रूप में पूरी कोल्हान में विख्यात हुई भाषा और लिपि के प्रचार प्रसार का दायित्व युवाओं पर है उनके प्रयास से ही भाषा के बारंग क्षिति लिपि का हुआ। आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र का उद्घाटन भी हुआ। खरसावां विधायक दशरथ गागराई, उप विकास आयुक्त प्रवीन कुमार गागराई, परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप कुमार दुराईबुरु, प्रमुख मनिंदर जामुदा, बासती गागराई, जिप सावित्री बानरा, विधायक प्रतिनिधि स्वास्थ्य विभाग के अनूप सिंह देव आदि ने अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा खरसावां में 40 लाख की लागत से बने आदिवासी सांस्कृतिक कला केंद्र का उद्घाटन फिता काटकर उद्घाटन किया।
Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, District Deputy Development Commissioner Praveen Kumar Gagrai, Project Director arrived at the birth anniversary celebration of Ot Guru Laki Bidara under a traditional colorful cultural program by Adivasi Ho Samaj Mahasabha Block Committee Kharsawan at the Tribal Art Culture Building of Kharsawan. ITDA Sandeep Kumar Duraiburu, social worker Basati Gagrai, chief Maninder Jamuda, Zilla Parishad member Savitri Banra, center president of Samaj Mahasabha Krishna Chandra Bodra etc. inaugurated the function by lighting the lamp. Also, people of Ho community paid homage to Oth Guru Laki Bidara one by one. On the occasion, MLA Dashrath Gagrai said that the state government is committed to the development of Sanskrit language and under this, the government is making efforts to provide education in the regional language from the primary level. He said that language and culture are our identity and it is the responsibility of all of us to take it forward. As a true tribute to Ot Guru, the father of Barang Kshiti script, the program is being carried out with determination to reach every home in every village. While addressing, some speakers emphasized on social development, the society got applause by giving presentation of traditional cultural dance and music, the district will be identified with Kshiti script. District Deputy Development Commissioner Praveen Kumar Gagrai said that the times to come will be different for Seraikela Kharsawan district. Identification will be done through Barang Kshiti script. For this, there is a need to emphasize on education. Ot Guru himself worked day and night for the service of the tribal society all his life. He made an important contribution in protecting the language, script, religion, customs etc. On this occasion, Project Director ITDA Sandeep Kumar Daraibur said that Lako Bidra was born on this day, 19th September. He was born in a farmer’s family. Keel Laki Bidra, known as the father of Barang Kshiti script, is famous throughout Kolhan as Ot Guru. The responsibility of propagating the Hui language and script rests on the youth. It is only through their efforts that the language has developed into a rich script. Tribal Cultural Arts Center was also inaugurated. Kharsawan MLA Dashrath Gagrai, Deputy Development Commissioner Praveen Kumar Gagrai, Project Director ITDA Sandeep Kumar Duraiburu, Chief Maninder Jamuda, Basati Gagrai, Zip Savitri Banra, MLA representative Anup Singh Dev of Health Department etc. inaugurated the Tribal Cultural Art Center built at a cost of Rs 40 lakh in Kharsawan by the Scheduled Tribe Backward Class Welfare Department. Inaugurated by cutting the ribbon.