July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

डीएवी चाईबासा में याद किए गए राधाकृष्णन:-

1 min read

चाईबासा:- स्थानीय सूरजमल जैन डीएवी पब्लिक स्कूल में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस अवसर पर कक्षा बारहवीं के छात्रों ने प्राचार्या महोदया को पौधा गिफ्ट कर शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दीं। प्राचार्या सुश्री रेखा कुमारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों को जीवन की वास्तविकताओं से परिचित कराते हैं। बच्चों को जीवन में शिक्षक के महत्त्व को समझना चाहिए। जीवन को सफल बनाने में शिक्षकों की महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। छात्रा सुवानी कुमारी व स्वाति सौम्या गुप्ता ने अपने विचार व्यक्त किया एवं डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के व्यक्तित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। कक्षा 11वीं की छात्राओं द्वारा गीत प्रस्तुत किया गया। कक्षा 12वीं की छात्राओं ने समूह गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया।बारहवीं के छात्रों द्वारा सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों पर आधारित प्रस्तुती ने सबका मन मोह लिया। खेल शिक्षक जयप्रकाश ने ‘पापा कहते हैं’ शीर्षक गीत प्रस्तुत किया । सबके मनोरंजन के लिए जे पी जगुआर और पवन पैंथर्स के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।धन्यवाद ज्ञापन छात्र यशराज ने किया। मंच संचालन छात्रा प्राची गुप्ता ने किया। गौरतलाप हो कि इस अवसर पर क्रिएटिव साइंटिफिक एक्सपो 2022 के विजयी प्रतिभागियों को प्राचार्या ने पुरस्कार दिया। साथ ही 25 वर्षों की अनवरत सेवा हेतु हिंदी शिक्षिका डॉक्टर सरिता साव सम्मानित की गईं।

5 September 2023, Chaibasa:- Teacher’s Day celebration was organized with enthusiasm at the local Surajmal Jain DAV Public School. On this occasion, the students of Class XII gifted saplings to the Principal and wished them a Happy Teacher’s Day. Expressing her views, Principal Ms. Rekha Kumari said that teachers introduce children to the realities of life. Children should understand the importance of teacher in life. Teachers have an important role in making life successful. Student Suvani Kumari and Swati Saumya Gupta expressed their views and elaborated on the personality of Dr. Sarvepalli Radhakrishnan. The song was presented by the students of class 11th. Girls of class XII presented a dance on a group song.The presentation on ill-effects of social media by the students of class XII enthralled everyone. Sports teacher Jayaprakash presented a song titled ‘Papa Kehte Hain’. For everyone’s entertainment, a cricket match was organized between JP Jaguar and Pawan Panthers. Vote of thanks was done by student Yash Raj. Student Prachi Gupta conducted the stage. It may be noted that on this occasion, the Principal gave away prizes to the winners of Creative Scientific Expo 2022. Along with this, Hindi teacher Dr. Sarita Sao was honored for continuous service of 25 years.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *