सरायकेला क्राइम कंट्रोल की लेकर एसपी डॉ विमल कुमार सख्त अवेध कारीबार पर अंकुश लगाने का निर्देश
1 min read
सरायकेला खरसावां जिला के पुलिस अधीक्षक डॉ विमल कुमार ने पुलिस मुख्यालय सभागार में अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मंथली क्राइम मीटिंग की इस दौरान जिला एसपी ने सभी थाना प्रभारियो को अपराध नियंत्रण लंबित कांडी के तत्व रित निष्पादन एवं आगामी छठ पर्व की अवसर पर विधि व्यवस्था दुरुस्त रखने की लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए। साथ ही जिले के सभी थाना प्रभारी को अपने-अपने क्षेत्र में क्राइम कंट्रोल करने एवं अवैध कारीबार पर अंकुश लगाने की निर्देश दिए बैठक में जिले के एस डी पी ओ के विभिन्न थानो के प्रभारी उपस्थित रहे।
Seraikela Kharsawan District Superintendent of Police, Dr. Vimal Kumar held a monthly crime meeting with the subordinate officers in the police headquarters auditorium. During this, the District SP instructed all the police station in-charges to ensure proper execution of the pending crime control cases and to maintain law and order on the occasion of the upcoming Chhath festival. Gave necessary guidelines regarding. Besides, all the police station in-charges of the district were instructed to control crime in their respective areas and curb illegal business. SDPO in-charges of various police stations of the district were present in the meeting.