*सरायकेला::मुरुप विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस पर हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम*
2 min read
*सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव के राजकीय मध्य विद्यालय प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। बच्चों ने कई गीत संगीत की अच्छी प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिए।इससे पूर्व बच्चों के बीच स्वतंत्रता दिवस पर भाषण व माँ आशीष तेरा, ऐ मेरे प्यारे वतन, विजय विश्व तिरंगा, हर करम अपना करेंगे, सारे जहाँ से अच्छा आदि देश भक्ति गीत पर प्रतियोगिता हुई, जिसमें ललित प्रधान, अरिजीत प्रधान,दीपक प्रमाणिक, समीर प्रमाणिक, अंजली,ममता, पंचमी, अनुराधा, मोनिका, संगीता,मुकेश, शक्ति, मिथुन, विनायक आदि विजय हुए।इन विजेताओं को अतिथियों के हाथों पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर भारतीय जीवन बीमा निगम जमशेदपुर व स्थानीय मुख्य सलाहकार श्री हेमसागर प्रधान उपस्थित थे। उन्होंने विजेता बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा छिपी रहती है। उनके अंदर छिपी प्रतिभा का उजागर कार्यक्रम में ही होता है। उन्होंने बच्चों को कोई भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और अपनी छिपी प्रतिभा का उजागर करने की बात कही। प्रतिभा के बदोलत बच्चे अपने करियर संवार सकते है। मौके पर विद्यालय परिवार के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्रीकांत किस्कु, सहायक शिक्षक सेमल प्रमाणिक, धर्मेंद्र प्रधान, शिक्षिका शांति बेरा, मीरावती महतो, विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष गोरा चाँद हो, अभिभावक भैरब प्रधान, प्राणकिस्टो प्रधान, बिक्रम केसरी प्रधान समेत सैकडों बच्चें उपस्थित थे।
* A cultural program was organized on the occasion of Independence Day in the Government Middle School premises of Murup village under Seraikela block. Children mesmerized the people by giving a good presentation of many songs and music. Before this, the speech on Independence Day among the children and patriotism among the children, Maa Ashish Tera, Aye Mere Pyare Vatan, Vijay Vishwa Tiranga, Har Karam Apna Karenge, Saare Jahan Se Accha etc. A competition was held on the song, in which Lalit Pradhan, Arijit Pradhan, Deepak Pramanik, Sameer Pramanik, Anjali, Mamta, Panchami, Anuradha, Monika, Sangeeta, Mukesh, Shakti, Mithun, Vinayak etc. won. These winners were awarded by the guests. . On this occasion, Life Insurance Corporation of India Jamshedpur and local Chief Advisor Shri Hemsagar Pradhan were present. Awarding the winning children, he said that talent remains hidden in children. The talent hidden inside them is exposed only in the program. He asked the children to participate enthusiastically in any program and reveal their hidden talents. Due to talent, children can improve their career. Hundreds of children were present on the occasion including headmaster Srikant Kisku, assistant teacher Semal Pramanik, Dharmendra Pradhan, teachers Shanti Bera, Meeravati Mahato, chairman of the school management committee Gora Chand Ho, parents Bhairab Pradhan, Prankisto Pradhan, Bikram Kesari Pradhan.