सरायकेला मंत्री चम्पई सोरेन ने ऐतिहासिक बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया झंडातीलन,
1 min read
राज्यवासियों की किया संबोधित एंटी नारकोटिक्स कैलेंडर का किया विमोचन, झारखंड सरकार के जन कल्याण मंत्री सह परिवहन मंत्री चप ई सोरेन ने आजादी के 77 वें वर्ष में झंडोत्तोलन ओर तिरंगे की सेलामी ले इससे पूर्व मंत्री का स्वागत किया सरायकेला खरसावां जिले के डीसी रविशंकर शुक्ला एव एसपी डॉक्टर विमल कुमार ने स्वागत किया मंत्री सोरेन ने राज्य के लोगों को 77 वें वर्षगांठ की शुभकामनाएं दी उसके बाद परेड का निरीक्षण किया गया, उन्होंने कहा कि देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों की वजह से आज हम आजादी का जश्र मना रहे हैं मंत्री ने देश के महान शहीदों को नमन किया उन्होंने कहा कि भारत देश बहु भाषी ओर अलग अलग धर्म वाला देश है देश को एक सूत्री में बांधने के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान का निर्माण किया जिसके कारण आज देश को को एक सूत्र में बंधा है और महा लोकतंत्र की सुंदरता है
Released the anti-narcotics calendar addressed to the people of the state, Jharkhand Government’s Public Welfare Minister cum Transport Minister Chap E Soren welcomed the minister before hoisting the flag and saluting the tricolor in the 77th year of independence. SP Dr. Vimal Kumar welcomed, Minister Soren greeted the people of the state on the 77th anniversary, after which the parade was inspected, he said that today we are celebrating freedom because of the great freedom fighters of the country, the minister He bowed down to the great martyrs of India. the beauty of democracy