*सरायकेला:मुरुप के अर्जुन पुस्तकालय में विद्यार्थी नि:शुल्क कर रहे है प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी*
3 min read
सरायकेला प्रखण्ड के पंचायत मुख्यालय मुरुप गाँव के प्रवेश द्वारा पर स्थित “अर्जुन पुस्तकालय ” युवा विद्यार्थियों के सुनहरे भविष्य निर्माण के लिए वरदान साबित हो रही है,क्योंकि यहाँ युवा विद्यार्थी अपने करियर संवारने के लिए नि:शुल्क प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे है। इन युवाओं को मार्गदर्शन देते अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने बताया कि सालों से यह पुस्तकालय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों को ज्ञान रूपी अमृत का रसपान करा रही है, कई विद्यार्थियों ने इस ज्ञान रूपी अमृत का रसपान कर अपने सुनहरे भविष्य की स्थायी नींव भी रख चुके है। आगे श्री प्रधान ने बताया कि पुस्तकालय में जेपीएससी , यूपीएससी, जेएसएसी, रेलवे आदि परीक्षा की तैयारी के लिए सभी तरह की पुस्तकें उपलब्ध है। *दान स्वरूप मिला है पुस्तकें, दानकर्ताओं के प्रति जताया गया आभार* अर्जुन पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान के नेतृत्व में “पुस्तक संग्रह अभियान” चलाया गया। इसके तहत कई पुस्तकें एकत्रित की गई है। इस अभियान में श्री झारखंड सीमेंट फाउंडेशन ट्रस्ट खरसवां,मुरुप निवासी पुस्तकालय अध्यक्ष सह क्षेत्र के एलआईसी चीफ एडवाजर श्री हेमसागर प्रधान, मुरुप पंचायत समिति सदस्या श्रीमती अनिता प्रधान, महतो क्लिनिक संडेबुरु के चिकित्सक डाॅ जगदीश प्रसाद महतो, मुरुप निवासी श्री एस के प्रधान (रेलवे कर्मचारी), मुरुप निवासी श्री कर्ण प्रधान (बीएमपी ), चाईबासा निवासी श्री अनिल कुमार कालिंदी (रेलवे कर्मचारी) , महालिमोरूप निवासी श्री तपन नंदी (व्यवसाय) , बुरुडीह महालीसाय निवासी श्री विजय कुमार महतो (भारतीय स्टेट बैंक मैनेजर) , जमशेदपुर निवासी श्री संजीव कुमार (झा ग्रा बैंक मैनेजर) आदि शिक्षाविद्दों से कई उपयोगी पुस्तकें दानस्वरूप मिला है। अध्यक्ष श्री हेमसागर प्रधान ने उन दानकर्ताओं के नेक कार्य के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यबाद दी है। श्री प्रधान ने प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को पुस्तकालय के निशु:ल्क सेवा का लाभ लेने की अपील की है।
*लक्ष्य निर्धारण ही सफलता का सटीक मध्यम – हेमसागर प्रधान* श्री प्रधान ने विद्यार्थियों को को पढ़ाई के प्रति प्रेरित करते हुए कहा कि शिक्षा हमें विभिन्न प्रकार का ज्ञान और कौशल प्रदान करती है। वर्तमान समय हर क्षेत्र कॉम्पीटीशन का है। अतः विद्यार्थी एक लक्षय निर्धारित कर नियमित रूप से अध्ययन करें तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी। मौके पर अर्जुन पुस्तकालय मुरुप के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान, धर्मेंद्र प्रधान, विकास, देवाशीष ,शिबू,आशीष , धंनजय , मृत्युंजय , निरंजन , अमीर,प्रकाश, अमित , दीपक , उज्जल ,संतोष आदि उपस्थित थे। *मुरुप के अर्जुन पुस्तकालय भवन जर्जर, मरम्मतीकरण की मांग* सरायकेला प्रखण्ड अन्तर्गत मुरुप गाँव के अर्जुन पुस्तकालय भवन जर्जर हो गया है, इसका मरम्मत, रंगाई पुताई का जीर्णोद्वार की आवश्यकता है, इसको लेकर पुस्तकालय के अध्यक्ष हेमसागर प्रधान ने चिंता जाहिर की है। ज्ञात हो कि यह भवन वर्ष 2001 में खरसावां विधान सभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री अर्जुन मुंडा के विधायक निधि से बनाया गया । इसके बाद एक बार भी इस भवन का रंगाई पोताई नहीं हुआ है जो बड़ी दुःख की बात है। इस पुस्तकालय के युवा विद्यार्थियों ने विगत वर्ष श्रमदान कर भवन के भीतरी भाग की रंगाई की थी। वह भी खराब हो गया है। अतःइस पंचायत से लेकर जिले के जन प्रतिनिधि व संबंधित विभाग के पदाधिकारियों का ध्यानाकृष्ट कराते हुए इस जर्जर भवन का मरम्मती, रंगाई पोताई करवाने का आग्रह किए है।
“Arjun Library” located at the entrance of Murup village, the panchayat headquarters of Seraikela block, is proving to be a boon for the bright future of the young students, because here the young students are preparing for the free competitive examination to improve their careers. Giving guidance to these youth, Hemsagar Pradhan, President of Arjun Library, Murup, said that for years this library has been providing the nectar of knowledge to the students preparing for competitive exams, many students have taken the nectar of knowledge for their bright future. Have also laid a permanent foundation. Further, Shri Pradhan said that all types of books are available in the library for the preparation of exams like JPSC, UPSC, JSAC, Railway etc. *Books received as donation, gratitude expressed to the donors* “Book Collection Campaign” was conducted under the leadership of Arjun Library President Hemsagar Pradhan. Many books have been collected under this. In this campaign, Shri Jharkhand Cement Foundation Trust Kharswan, Murup resident Library President cum LIC Chief Advisor of the area Shri Hemsagar Pradhan, Murup Panchayat Samiti member Smt. Anita Pradhan, Mahato Clinic Sandeburu doctor Dr. Jagdish Prasad Mahato, Murup resident Shri SK Pradhan (Railway Employee), Murup resident Mr. Karan Pradhan (BMP), Chaibasa resident Mr. Anil Kumar Kalindi (Railway employee), Mahalimorup resident Mr. Tapan Nandi (Business), Burudih Mahalisay resident Mr. Vijay Kumar Mahato (State Bank of India Manager), Jamshedpur resident Mr. Sanjeev Many useful books have been received as donations from educationists like Kumar (Jhagra Bank Manager) etc. President Shri Hemsagar Pradhan expressed his gratitude to those donors for their noble work and thanked them. Shri Pradhan has appealed to the youth preparing for competitive exams to take advantage of the free services of the library.
* Goal setting is the right medium to success – Hemsagar Pradhan * While motivating the students towards studies, Shri Pradhan said that education provides us with different types of knowledge and skills. The present time is one of competition in every field. Therefore If students set a goal and study regularly, they will definitely get success. On the occasion, Chairman of Arjun Library Murup Hemsagar Pradhan, Dharmendra Pradhan, Vikas, Devashish, Shibu, Ashish, Dhananjay, Mrityunjay, Niranjan, Amir, Prakash, Amit, Deepak, Ujjal, Santosh etc. were present. * Arjun Library building of Murup is dilapidated, demand for repair * The Arjun Library building of Murup village under Seraikela block has become dilapidated, it needs repair, painting and renovation, Library President Hemsagar Pradhan has expressed concern about this. Let it be known that this building was built in the year 2001 with the MLA fund of former MLA of Kharsawan Assembly constituency Shri Arjun Munda. After this, this building has not been painted even once, which is a matter of great sadness. The young students of this library had donated labor last year and painted the interior of the building. That too has gone bad. Therefore, drawing the attention of the Panchayat, district public representatives and officials of the concerned department, a request has been made to get this dilapidated building repaired and painted.