July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

छात्र देश का भविष्य हैं और वही देश की दशा और दिशा तय करते हैं – गजेंद्र

1 min read

गुरुकुल ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के सम्मान में सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यार्थियों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते हुए विश्व छात्र दिवस मनाया. इस दौरान शिक्षकों और विद्यार्थियों की ओर से डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की गई. साथ ही पूर्व राष्ट्रपति की भूमिका व उपलब्धियां के बारे में जानकारी देते हुए छात्रों को प्रेरणा दी गई। गुरुकुल के निदेशक गजेंद्र नाथ चौहान ने छात्रों को बताया कि 15 अक्टूबर को विश्व छात्र दिवस मनाया जाता है.छात्र देश के भविष्य हैं, इसलिए उनके लिए समर्पित इस दिवस को मनाया जाए और छात्रों की सराहना की जाए. विश्व छात्र दिवस पर विद्यार्थियों को अपने जीवन में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना चाहिए. विश्व छात्र दिवस मनाकर हम जीवन के बारे में महत्वपूर्ण सबक सीखते हैं. इस दिन का उद्देश्य छात्रों को महत्व देना और समाज में उनके महत्व को समझना है.डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी का जीवन हमें यह सिखाता है कि जीवन में चाहे कितनी भी चुनौतियां क्यों न हो, उचित शिक्षा के साथ हम सभी बाधाओं को दूर करते हुए अपने लक्ष्यों को हासिल कर सकते हैं.मौके पर उमेश उरांव,सरोज आदित्य, सोनाक्षी उरांव,रोशनी उरांव,सहदेव उरांव सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित थे.

Gurukul celebrated World Students Day in honor of former President of India Dr. APJ Abdul Kalam by inspiring students in remote rural areas for education. During this, teachers and students offered floral tributes to the photo of Dr. APJ Abdul Kalam. Students were also inspired by giving information about the role and achievements of the former President. Gurukul Director Gajendra Nath Chauhan told the students that World Students Day is celebrated on 15 October. Students are the future of the country, hence this day should be dedicated to them and students should be appreciated. On World Students Day, students should be inspired to move forward in their lives. By celebrating World Students Day we learn important lessons about life. The purpose of this day is to give importance to the students and understand their importance in the society.Dr. The life of APJ Abdul Kalam ji teaches us that no matter how many challenges there are in life, with proper education we can overcome all obstacles and achieve our goals. Umesh Oraon, Saroj Aditya, Sonakshi Oraon on the spot Many students including Roshni Oraon, Sahdev Oraon were present.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *