पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत खूंटपानी मौलवी साहब के झांसी में पड़ी सुकरमुनि।
3 min read
पश्चिम सिंहभूम जिला अंतर्गत, प्रखंड खूंटपानी में 30 -9 -23 शनिवार को चाईबासा बड़ी बाजार से मौलवी साहब खूंटपानी प्रखंड अंतर्गत पंचायत बड़ा चिरू के गांव बड़ा चिरू में सुकरमुनि बानरा उमर 25 वर्ष के घर पहुंचे मौलवी साहब ने सुकरमुनि बानरा से पूछताछ में कहा आपके पिताजी लकवा से ग्रसित है। तब घर में रह रही लड़की सुकरमुनि बानरा ने कहा आप कौन है ।मौलवी साहब ने कहा मैं चाईबासा बड़ी बाजार से आया हूं और आपके पिताजी लकवा ग्रस्त है, उसे ठीक करने के लिए आया हूं मौलवी साहब ने कहा आपके पिता को मैं लकवा से ठीक कर दूंगा और एक पैसा भी नहीं लूंगा, पूरा इलाज फ्री में करूंगा मौलवी साहब के झांसे में आकर शुक्र सुकरमुनि बानरा ने उसे घर में बैठाया, मौलवी साहब ने कहा आपके पिता को मैं एक सप्ताह में ठीक कर दूंगा और 2 किलो सरसों का तेल 1 केजी चीनी लाने को कहा सुकरमुनि बानरा ने मौलवी साहब के कहे अनुसार 2 किलो सरसों तेल 1 किलो चीनी दुकान से लाकर दिए मौलवी साहब ने कुछ जड़ी बूटी मिलकर दवाई बना कर दिए और सुकरमुनि बानरा से कहा कुछ दवाइयां लगेगी और उसके लिए आपको 26,500 देना होगा पिता के ठीक होने के झांसा में सुकरमुनि बानरा झांसे में पड़ गई और 26,500 मौलवी साहब को ऑनलाइन पेमेंट भी कर दिया कुछ देरी बाद मौलवी साहब घर से चले गए। और उसका फोन भी स्विच ऑफ बता रहा है लड़की का आभास हुआ कि मैं ठगा गई हूं, आनन फानन में सुकरमुनि बानरा पंचायत के मुखिया नरेंद्र बानरा से संपर्क की पंचायत के मुखिया नरेंद्र बानरा ने खूंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा को संपर्क कर सारी जानकारी दिए प्रखंड प्रमुख ने सुकरमुनि बानरा और पंचायत का मुखिया को लेकर थाना में शिकायत दर्ज कर दिए हैं। खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी जनताओं को सतर्क और सावधान करते हुए कहा बहुत से लोग आधार के नाम पर ठेफा लगा लेते हैं, और बहुत सा लोग मौलवी बनाकर लकवा पेशेंट को ठीक करने का वादा करते हैं और दावा करते हैं। हमारे ग्रामीण क्षेत्र के सुदूरवर्ती इलाका में भोली भाली जनता को ठगी का शिकार कर रहे हैं प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने सभी जनताओं से अपील करते हुए कहा क्षेत्र में आए दिन हमेशा ठगी का शिकार ग्रामीण जनता हो रहे हैं, इस कारण इस तरह के ठगी का झांसा में ना आए अन्यथा अंजाम बहुत सा रुपया ठगी होने का शिकार हो सकते हैं। सावधान। खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा।
On 30-9-23 Saturday, Maulvi Saheb from Chaibasa Badi Bazar in Block Khuntapani, under West Singhbhum district, reached the house of Sukarmuni Banra, 25 years old, in village Bada Chiru of Panchayat Bada Chiru under Khuntapani block. Maulvi Saheb, while interrogating Sukarmuni Banra, said that your Father is suffering from paralysis. Then Sukarmuni Banra, the girl living in the house, asked, “Who are you?” Maulvi Sahib said, “I have come from Chaibasa Badi Bazaar and your father is suffering from paralysis. I have come to cure him.” Maulvi Sahib said, “I have cured your father from paralysis.” I will do it and will not take even a single penny, I will do the entire treatment for free. Shukramuni Banara, falling prey to Maulvi Sahib’s trick, made him sit in the house, Maulvi Sahib said, I will cure your father in a week and 2 kg mustard oil. Sukarmuni Banra asked to bring kg of sugar. As per Maulvi Saheb’s order, he brought 2 kg mustard oil and 1 kg sugar from the shop. Maulvi Saheb mixed some herbs and prepared medicines and told Sukarmuni Banra that some medicines will be given and for that you will have to pay Rs 26,500. On the pretext of her father’s recovery, Sukarmuni Banara fell into the trap and made an online payment of Rs 26,500 to Maulvi Saheb. After some delay, Maulvi Saheb left the house. And her phone is also said to be switched off. The girl realized that she has been cheated, she immediately contacted Sukarmuni Banra Panchayat head Narendra Banra. Panchayat head Narendra Banra contacted Khuntapani block chief Siddharth Honhaga and gave all the information. The block chief has lodged a complaint in the police station against Sukarmuni Banra and the head of the panchayat. Khuntapani Block Chief Siddharth Honhaga alerted and cautioned all the public and said that many people make scams in the name of Aadhaar, and many people promise and claim to cure paralysis patients by making them Maulvis. In the remote areas of our rural areas, innocent people are being cheated. Block Chief Siddharth Honhaga, while appealing to all the people, said that rural people are always becoming victims of fraud in the area, that is why this type of fraud is being stopped. Do not fall into the trap, otherwise you may end up being defrauded of a lot of money. Attention.