बिटापुर की ओर से जय माँ पाऊडी जंताल पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया।
2 min read
खरसावां विधानसभा अंतर्गत, प्रखंड खरसावां ,पंचायत बिटापुर,गांव बिटापुर की ओर से जय माँ पाऊडी जंताल पूजा के शुभ अवसर पर दो दिवसीय फुटबॉल महाकुंभ का आयोजन किया गया। फाइनल समापन में मुख्य अतिथि के रूप में सरायकेला खरसावां विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय महतो, विशिष्ट अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह पश्चिम सिंहभूम प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा ने फुटबॉल का महाकुंभ में शिरकत किया। मैच का समापन उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के विजय महतो और विशिष्ट अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने फुटबॉल को किक मारकर किया। प्रमुख संघ के जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा फुटबॉल खेल पूरा विश्व का लोकप्रिय खेल है ।फुटबॉल खेल से ही शरीर भी स्वस्थ रहता है, फुटबॉल खेल से ही अपना कैरियर पर भी फोकस करें , शिक्षा और स्वस्थ पर भी ध्यान दें।अन्त में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा नशा को त्याग करें। इस फुटबॉल मैच का महाकुंभ में राज स्पोर्टिंग बुंडू ने तनिष्क सपोर्टिंग को दो गोल दाग कर फुटबॉल मैच का महाकुंभ में कब्जा किया। विनर टीम रही राज सपोर्टिंग क्लब बुंडू, 55,000 हजार विजेता टीम को नगद राशि देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। रनर तनिष्क सपोर्टिंग टीम को 40000 हजार नगद देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। तीसरा स्थान पर रहा मुखी ब्रदर्स 20000, नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।चौथा स्थान पर रहा जीत बाबू 20000 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। पांचवा स्थान पर रहा NBC चाईबासा 12000 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। छटवां स्थान पर रहा सेरस एलिवेन सिनी 12000 नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया।खूंटपानी प्रखंड के प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई के लिए फाइनल मैच के खिलाड़ियों को पर स्कोर एक हजार रुपया नगद राशि देने का वादा किया। फाइनल मैच में तीन गोल हुए तीनों खिलाड़ियों को प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने नगद राशि देकर सम्मानित किया। मौके पर पंचायत के मुखिया इंद्रजीत उरांव, क्लब के अध्यक्ष ललित महतो, सचिव विकास सिंहदेव, मैच के संचालक महोदय सोकेन्द्र सोरेन,, दुर्योधन प्रमाणिक आदि कमेटी के सभी सदस्य गण उपस्थित थे।
Under Kharsawan Assembly, a two-day Football Mahakumbh was organized by Block Kharsawan, Panchayat Bitapur, Village Bitapur on the auspicious occasion of Jai Maa Paudi Jantal Puja. In the final closing, Bharatiya Janata Party District President of Seraikela Kharsawan Assembly, Vijay Mahato, as the chief guest, Khuntapani Block Chief and West Singhbhum Chief Association District President Siddharth Honhaga participated in the football Mahakumbh as special guests. The match was concluded by kicking the football with Vijay Mahato of Bharatiya Janata Party as the chief guest and Khuntapani block chief Siddharth Honhaga as the special guest. District President of the main association, Siddharth Honhaga, while addressing the players, said that football game is a popular game in the whole world. The body also remains healthy by playing football, focus on your career through football game only, also pay attention to education and health. Give. In the end, while addressing the players, he said to give up drug addiction. Sporting Bundu won the football match in Mahakumbh by scoring two goals for Tanishk Supporting. The winning team was Raj Supporting Club Bundu. The winning team was rewarded with a cash amount of Rs. 55,000 by the guests. Runner Tanishq supporting team was rewarded with Rs 40,000 cash by the guests. Mukhi Brothers stood third and were rewarded with cash amount of Rs.20000. Jeet Babu stood fourth and was rewarded with cash amount of Rs.20000. NBC Chaibasa, which stood fifth, was awarded a cash amount of Rs 12,000. Seras Eleven Sini, who stood sixth, was rewarded with a cash amount of Rs 12,000. Khuntapani block chief Siddharth Honhaga promised to give a cash amount of Rs 1,000 to the players of the final match to encourage the players. Chief Siddharth Honhaga honored the three players who scored three goals in the final match with cash. On the occasion, Panchayat head Inderjit Oraon, club president Lalit Mahato, secretary Vikas Singhdev, match director Mr. Sokendra Soren, Duryodhan Pramanik and all the members of the committee were present.