December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

भारतीय जनता पार्टी खरसावां विधानसभा कार्यालय सभागार में पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जयंती मनाया गया

3 min read

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सह सांसद अर्जुन मुंडा, भाजपा जिला अध्यक्ष विजय महतो, पूर्व विधायक मंगल सिंह सीय, अनुसूचित जनजाति मोर्चा प्रदेश सदस्य लाल सिंह सोय, पूर्व जिला अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह देव, प्रदीप सिंह देव, कुंवर सिंह बानरा, प्रकाशमुखी, हीपना सोरेन, नयन नायक, प्रशांत महतो, काण्डई जी, विवेकानंद प्रधान, विश्वजीत प्रधान, सुभाष महतो, पंडित दीनदयाल जयंती के अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा आज के दिन 25 सितंबर 1916 को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का जन्म हुआ था श्री भगवती प्रसाद के घर में पुत्र जन्म हुआ तब श्रीमती रामप्यारी अपने पिता श्री चुन्नीलाल शक्ल के पास धनकिया में थी उनके पिता धन किया राजस्थान में स्टेशन मास्टर थे बालक का पूरा नाम दीनदयाल व पुकारने का नाम देना रखा गया 2 वर्ष बीते श्रीमती राम प्यारी की गोद मैं दूसरा बच्चा आया जिसका नाम शिवदयाल पुकारने का नाम शिबू रखा गया दीनदयाल उपाध्याय का बचपन एक सामान्य उत्तर भारतीय निम्न मध्यम वर्गीय सनातनी हिंदू वातावरण में बीता जिस काल में दीनदयाल उपाध्याय का संपर्क राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से हुआ वह भारत की आजादी का महत्वपूर्ण कल था 1937 की चुनाव में उत्तर प्रदेश के कांग्रेस सत्ता में मुस्लिम लीग और कांग्रेस का समझौता भांग हुआ मुस्लिम लीग के नेता चंद्रशेखर खालिक अजुमा ने नाराज होकर कहा यदि हम साथ राज्य नहीं कर सकते हैं तो हम साथ रहा भी नहीं सकते दी राष्ट्रवादी का नारा देश से बुलंद हुआ संप्रदा के आधार पर पृथक राष्ट्रीयता के नाम पर मुसलमान की आक्रामक बना दिया था 1940 में लाहौर अधिवेशन में पाकिस्तान निर्माण का प्रस्ताव भी मुस्लिम लीग ने पारित कर दिया यह आक्रामक पृथकतावाद भारत के हर राष्ट्रीय वादी मन की आहत करता था। इन्हीं दोनों जब वह राष्ट्रीय सेवक संघ के संपर्क में आए संघ का कार्य उन्हें अपने मां के अनुकूल लगा कानपुर में उनके सहपाठी बालू जी बालु जो महाश0दे उन्हें संघ के संपर्क में लाये। अपने पढ़ाई पूर्ण करने तथा संघ का द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बन गये। वह आजीवन संघ के प्रचारक ही रहे 1942 से 1951 तक उन्होंने उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय संघ सेवक संघ में जजीवनब्रती प्रचारक के नाते काम करते थे श्री मुंडा ने कार्यकर्ताओं को अपील किया कि पंडित दीनदयाल जी का बताए मार्ग पर उनकी हर बातों का अनुसरण करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं कहा। मुंडा ने कहा कि आज का दिन हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेना होगा उनके बताएं मार्ग पर चलकर भारतीय जनता पार्टी संगठन को बुथ स्तर पर और मजबूत करने का संकल्प लेने का अनुरोध किया उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को अपील किया कि केंद्र सरकार के लाभकारी योजनाओं के बारे में जन-जन तक प्रचार प्रसार करने को कहा

Chief guest in this program was Union Minister cum MP Arjun Munda, BJP District President Vijay Mahato, former MLA Mangal Singh Sey, Scheduled Tribe Morcha state member Lal Singh Soy, former District President Uday Pratap Singh Dev, Pradeep Singh Dev, Kunwar Singh Banra, Prakashmukhi. , Heepna Soren, Nayan Nayak, Prashant Mahato, Kandai ji, Vivekananda Pradhan, Vishwajit Pradhan, Subhash Mahato, while addressing the workers on the occasion of Pandit Deendayal Jayanti, Union Minister Arjun Munda said that today on 25 September 1916, Pandit Deendayal Upadhyay ji Was born in the house of Shri Bhagwati Prasad. When a son was born, Mrs. Rampyari was in Dhankia with her father Shri Chunnilal Shakal. Her father Dhankia was a station master in Rajasthan. The full name of the child was Deendayal and his calling name was Dena. 2 years passed. In the lap of Mrs. Ram Pyari came the second child, who was called Shivdayal and was named Shibu. Deendayal Upadhyay’s childhood was spent in a normal North Indian lower middle class Sanatani Hindu environment. The period when Deendayal Upadhyay came in contact with Rashtriya Swayamsevak Sangh was the period of India’s independence. It was important yesterday that in the elections of 1937, Congress came to power in Uttar Pradesh. The agreement between Muslim League and Congress was broken. Muslim League leader Chandrashekhar Khaliq Ajuma got angry and said that if we cannot rule together, we cannot even live together. The nationalists The slogan was raised from the country, in the name of separate nationality on the basis of sect, Muslims were made aggressive. In the Lahore session of 1940, the proposal of creation of Pakistan was also passed by the Muslim League. This aggressive separatism hurt the heart of every nationalist of India. . When both of them came in contact with the Rashtriya Sevak Sangh, they found the work of the Sangh suitable for their mother. In Kanpur, their classmate Balu ji Balu who gave great words brought them in contact with the Sangh. After completing his studies and receiving second year training of the Sangh, Deendayal Upadhyay became the preacher of the Rashtriya Swayamsevak Sangh. He remained a lifelong preacher of the Sangh. From 1942 to 1951, he worked as a lifelong preacher in the Uttar Pradesh Rashtriya Sangh Sevak Sangh. Munda appealed to the workers to follow the path shown by Pandit Deendayal ji and asked all the workers to follow his instructions. Munda said that today is the day all of us workers will have to take a pledge to further strengthen the Bharatiya Janata Party organization at the booth level by following the path shown by him. He appealed to all the workers to stay informed about the beneficial schemes of the Central Government. I asked to spread the word to everyone

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.