खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र गाँव चांद सितारा क्लब गोटाई बिंज में दो दिवसीय फुटबाल मैच का फाइनल शुभारंभ प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा किया गया।
2 min read
खूंटपानी प्रखंड क्षेत्र गाँव चांद सितारा क्लब गोटाई बिंज में दो दिवसीय फुटबाल मैच का फाइनल शुभारंभ प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा के द्वारा किया गया। फाइनल मैच में मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख श्री सिद्धार्थ होनहागा, विशिष्ट अतिथि भोया पंचायत के मुखिया राकेश बनसिंग, समाज सेवी गर्दी सोय ने फाइनल में शिरकत किया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए प्रखंड प्रमुख ने कहा फुटबॉल खेल पूरा विश्व का लोकप्रिय खेल है।इस खेल को झारखंड का भी लोकप्रिय खेल माना जाता है। फुटबॉल खेल ऐसा खेल है जो अनुशासन के द्वारा खेला जाता है। खिलाड़ियों को हमेशा नशा से दूर रहना चाहिए नशा पान से शरीर को नुकसानदायक हो सकता है। खेल के माध्यम से खिलाड़ियों को कैरियर पर भी फोकस करना चाहिए। बहुत से खिलाड़ी स्पोर्ट कोटा से नौकरी भी कर सकते हैं। अंत में प्रमुख ने कहा सभी खिलाड़ियों को हर संभव कोई भी क्षेत्र पर मदद करने की बात कही। इस टूर्नामेंट में विजेता रही जंतरमंतर एफ सी, उप विजेता जामुदा एफ सी सलिगुटू, चौथा गॉड फादर, पछुवाँ शूटर एफ सी सोनरो, छटवां तुरामबसा एफसी ,सातवां हेसापी एफसी, आठवां ड्रैगन एफसी, सभी विजेताओं को खस्सी और भेड़ा दिया गया। बेस्ट खिलाड़ियों को भी पुरस्कृत किया गया। मौके में उपस्थित टूर्नामेंट के अध्यक्ष सिकन हाईबुरु, सचिव सागर हाईबुरु, कोषाध्यक्ष रोबिन लेयांगी, मनोज गोप सिध्दियू हाईबुरू,लाल सिंह ,मारकांडो लेयनगी, गुरु, आदर्श ,गोविंद, संजय, और गांव के ग्रामीण काफी संख्या में उपस्थित थे।
The final of the two-day football match at village Chand Sitara Club Gotai Binj in Khuntapani block area was inaugurated by Block Chief Mr. Siddharth Honhaga. In the final match, block head Mr. Siddharth Honhaga, special guest Bhoya Panchayat head Rakesh Bansing, social worker Gardi Soy participated in the final as the chief guest. Addressing the players, the Block Chief said that football is a popular game in the whole world. This game is also considered a popular game in Jharkhand. Football game is a game which is played by discipline. Players should always stay away from intoxicants as consuming intoxicants can be harmful to the body. Players should also focus on career through sports. Many players can also do jobs from sports quota. In the end, the chief asked all the players to help in every possible field. In this tournament, the winner was Jantarmantar FC, runner up was Jamuda FC Saligutu, fourth was God Father, fifth was Shooter FC Sonoro, sixth was Turambasa FC, seventh was Hesapi FC, eighth was Dragon FC, all the winners were given Khasi and Bheda. Best players were also rewarded. Tournament President Sikan Haiburu, Secretary Sagar Haiburu, Treasurer Robin Layangi, Manoj Gop Siddhiyu Haiburu, Lal Singh, Markando Layangi, Guru, Adarsh, Govind, Sanjay, and a large number of villagers were present on the occasion.