पश्चिम सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है।
2 min read
पश्चिम सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित गोइलकेरा थाना क्षेत्र में एक और हत्या से पूरे क्षेत्र में दहशत है। लगातार चार दिनों में यह चौथी हत्या है। हालांकि यह नक्सली घटना है या नहीं अभी तक साफ नहीं हुआ है। घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार गोइलकेरा थाना अंतर्गत
बिला गांव के बुरुसाई टोला जाने वाले रास्ते पर एक 30 वर्ष युवक का मंगलवार की रात पत्थर से कूच कर हत्या कर दी गई। यह लगातार चौथे दिन जिले के नक्सल प्रभावित इलाके में हत्या की गई है। बुधवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने शव को देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी। इस घटना के बाद से पूरे जिले में दहशत है। समाचार लिखे जाने तक इस व्यक्ति की पहचान नहीं हो पायी है लेकिन जिस तरह हत्या हुई है उसे नक्सली घटना से इंकार भी नहीं किया जा सकता है। मृतक के शरीर पर डंडे का चोट का निशान साफ दिखाई दे रहा है। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसकी पहले अपहरण किया गया और उसके बाद उसकी जम कर पिटाई कर उसकी हत्या कर दी गई है। बरहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिला के एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि एक व्यक्ति की हत्या हुई है पुलिस इसकी जांच कर रही है। हालांकि घटनास्थल से नक्सली पर्चा बरामद नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक उसकी पहचान नहीं हो पाया है।
Another murder in Naxal-affected Goilkera police station area of West Singhbhum district has created panic in the entire area. This is the fourth murder in four consecutive days. However, whether it is a Naxalite incident or not is not yet clear. According to the information received in relation to the incident, under Goilkera police station
On the way to Burusai Tola of Bila village, a 30-year-old youth was pelted with stones on Tuesday night. This is the fourth consecutive day murder has taken place in the Naxal-affected area of the district. Local villagers saw the dead body on Wednesday morning. After this the police was informed. After this incident, there is panic in the entire district. This person has not been identified till the news is written, but the way the murder took place, it cannot be ruled out as a Naxalite incident. The injury mark of the stick is clearly visible on the body of the deceased. It is being speculated that he was first abducted and then brutally beaten to death. However, the police is probing the entire matter. In this regard, SP of West Singhbhum district Ashutosh Shekhar told that a person has been murdered, the police is probing it. However, the Naxalite pamphlet has not been recovered from the spot. He has not been identified till the time of writing the news.