कुचाई में तीन दिवसीय फुटबॉल खेल प्रतियोगिता शुरू, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन गोप ने किया उद्घाटन,
2 min read
कुचाई प्रखंड अंतर्गत बिरसा स्टेडियम कुचाई में दुर्गा पूजा के अवसर पर तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता शुक्रवार से शुरू हो गई.जिसमें कुल 64 टीमों ने हिस्सा लिया है.शुक्रवार को इस फुटबॉल प्रतियोगिता उद्घाटन खरसावां विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, कुचाई प्रखंड के विधायक प्रतिनिधि भरत सिंह मुंडा, थाना प्रभारी चंदन कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं फुटबॉल को किक मारकर किया.इसके बाद उद्घाटन मैच एनवाईएस जोवाजंजीर व डीएस ब्रदर्स के बीच खेला गया.इस दौरान अर्जुन गोप ने कहा कि कोई भी खेल हो उसे अपने लगन और मेहनत के साथ और ईमानदारी पूर्वक खेलनी चाहिए. खेल को खेल की भावना से खेलें सफलता जरूर मिलेगी. वहीं फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन 22 अक्टूबर को होगी.समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा शामिल होंगे. मौके पर विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह मुंडा,बिरसा क्लब के अध्यक्ष सूजन सिंह सोय,बिसंबर सोय,लखीराम मुंडा,बेरगा कुमार,अनुराग सोय,राहुल सोय,डुबराय सोय,गार्दी सोय,संजय सोय,पाचा हेंब्रम,मुन्ना सोय,घनश्याम सोय,मोहम्मद दिलदार समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे.
A three-day football competition started from Friday on the occasion of Durga Puja at Birsa Stadium Kuchai under Kuchai block, in which a total of 64 teams have participated. This football competition was inaugurated on Friday by MLA representative of Kharsawan assembly constituency Arjun alias Naidu Gop, Kuchai block. MLA representative Bharat Singh Munda, police station in-charge Chandan Kumar introduced the players and kicked the football. After this, the inaugural match was played between NYS Jovajanjir and DS Brothers. During this, Arjun Gop said that whatever the game, it should be played. One should play with dedication and hard work and with honesty. Play the game in the spirit of the game and you will definitely get success. The football competition will conclude on October 22. The closing ceremony will be attended by local MLA Dashrath Gagrai as the chief guest and Zilla Parishad Chairman Sonaram Bodra as the special guest. On the occasion, MLA representative Bharat Singh Munda, Birsa Club President Sujan Singh Soy, Bisambar Soy, Lakhiram Munda, Berga Kumar, Anurag Soy, Rahul Soy, Dubray Soy, Gardi Soy, Sanjay Soy, Pacha Hembram, Munna Soy, Ghanshyam Soy, Mohammad A large number of sports lovers including Dildar were present.