सामुरसाई में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विधायक ने विजेता टीमों को किया पुरस्कृत
2 min readखरसावां: रक्षा बंधन के अवसर पर नव युवक संघ सामुरसाई की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कुल पुरूष वर्ग में 32 एवं 40 प्लस में आठ टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच रंकाईगुटु एफसी एवं जियो 2023 के बीच खेला गया। जिसमें पेनल्टी शूटआउट 2-1 से रंकाईगुटु एफसी की टीम विजेता रही। विजेता टीम को 31 हजार एवं उपविजेता रहे जियो 2023 की टीम को 21 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि तीसरे स्थान पर रहे जय मां आकर्षणी की टीम को 11 हजार एवं चौथा स्थान पर रहे किंग कोबरा की टीम को भी 11 हजार रुपए नगद राशि देकर पुरस्कृत 11 हजार रुपए नगद देकर पुरस्कृत किया गया। वहीं 40 प्लस पर विजेता रहे टीमों को भी नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खिलाड़ी लक्ष्य निर्धारित कर खेलें, सफलता जरूर मिलेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, समाजसेवी बासंती गागराई,सानगी हेम्ब्रम,रानी बानरा,यमुना तांती,देवेन्द्र लागुरी, मनोज महतो, विनोद जामुदा,बीरसिंह सुरेन, संतोष नायक, रंगबाज बेहरा समेत काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।
Kharsawan: On the occasion of Raksha Bandhan, a two-day football competition was organized by Nav Yuvak Sangh Samursai. In which total eight teams participated in 32 and 40 plus in men’s category. Local MLA Dashrath Gagarai attended the closing ceremony of the competition as the chief guest. The final match of the football competition was played between Rankaigutu FC and Geo 2023. In which the team of Rankaigutu FC won the penalty shootout 2-1. The winning team was awarded Rs 31,000 and the runner-up Jio 2023 team was awarded Rs 21,000 in cash. While the team of Jai Maa Akarshi, who stood third, was awarded Rs 11,000 and the team of King Cobra, who stood fourth, was also rewarded with Rs 11,000 in cash. At the same time, the winning teams on 40 plus were also rewarded with cash. During this, MLA Dashrath Gagarai said that the players should play after setting a target, they will definitely get success. A large number of sports lovers including MLA representative Arjun alias Naidu Gope, social worker Basanti Gagarai, Sanagi Hembram, Rani Banra, Yamuna Tanti, Devendra Laguri, Manoj Mahato, Vinod Jamuda, Birsingh Suren, Santosh Nayak, Rangbaj Behera were present on the occasion.