*जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री के निर्देशानुसार मुसाबनी प्रखंड के तेरेंगा पंचायत में लगा पेंशन कैम्प, लाभुकों को मिली ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति*
2 min read
जिला दण्डाधिकारी-सह- उपायुक्त श्री मंजूनाथ भजन्त्री द्वारा सोमवार, 04 सितंबर के शिकायत निवारण कार्यक्रम में तेरेंगा पंचायत में पेंशन कैम्प लगाकर छूटे हुए योग्य लाभुकों को सर्वजन पेंशन से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया था । उक्त कार्यक्रम में तेरेंगा के 4 लाभुकों ने पेंशन से जुड़ी समस्या का मामला उपायुक्त के संज्ञान में लाया था जिसपर त्वरित कार्रवाई हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी, मुसाबनी को निदेशित किया गया था । छूटे हुए लाभुकों से कैम्प में आवेदन लेते हुए ऑन द स्पॉट पेंशन स्वीकृति प्रदान की गई, वहीं जिन्हें पूर्व से ही लाभ मिल रहा था उन्हें जिस बैंक खाता में पेंशन की राशि भेजी जा रही उससे अवगत कराया गया ।
1) नैना मुर्मू, पति- प्रभात मुर्मू- लाभुक का दिव्यांग पेंशन पूर्व से ही स्वीकृत है एवं पेंशन की राशि दिए गए बैंक खाता में क्रेडिट होते आ रही है।
2) घांशीराम बोदरा- लाभुक का पेंशन पूर्व से ही स्वीकृत है एवं पेंशन की राशि दिए गए बैंक खाता में क्रेडिट होते आ रही है।
3) दामिनी रजवार, पति- हरीपदो रजवार- लाभुक से आवेदन प्राप्त करते हुए पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई l
4) बुधनी मुंडा, पति- नारो मुंडा- लाभुक से आवेदन प्राप्त करते हुए पेंशन की स्वीकृति प्रदान की गई l
District Magistrate-cum-Deputy Commissioner Mr. Manjunath Bhajantri, in the complaint redressal program on Monday, September 04, was instructed to cover the eligible beneficiaries who were left out with universal pension by setting up a pension camp in Terenga Panchayat. In the said programme, 4 beneficiaries of Terenga had brought the matter of pension related problem to the notice of the Deputy Commissioner, on which the Block Development Officer, Musabani was directed to take immediate action. On-the-spot pension approval was granted by taking applications from the left out beneficiaries in the camp, while those who were already getting the benefits were informed about the bank account to which the pension amount was being sent.
1) Naina Murmu, Husband- Prabhat Murmu- Beneficiary’s disabled pension is already approved and the amount of pension is getting credited in the given bank account.
2) Ghanshiram Bodra- The pension of the beneficiary has already been approved and the amount of pension is being credited in the given bank account.
3) Damini Rajwar, Husband- Haripdo Rajwar- Approval of pension was granted after receiving the application from the beneficiary.
4) Budhni Munda, Husband- Naro Munda- Pension was approved after receiving the application from the beneficiary.