*Chandrayaan 3: यूपी के स्कूलों में दिखाई जाएगी चंद्रयान 3 की लैडिंग, चांद पर भारत की फतह के साक्षी बनेंगे छात्र*
2 min read
Chandrayaan 3 Landing Live:* ISRO अपने मून मिशन Chandrayaan-3 को 23 अगस्त की शाम 05:30 बजे से 06:30 बजे के बीच चांद की सतह पर लैंड करेगा। यह वो पल है जिसका 140 करोड़ भारतवासियों का इंतजार है।
देशभर में चंद्रयान 3 की सफल लैंडिंग के लिए प्रार्थना की जा रही है। भारत के इस मून मिशन पर पूरी दुनिया की नजर है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के छात्र भारत के मून मिशन को लाइव देखेंगे। योगी सरकार ने आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों में चंद्रयान 3 की लैडिंग का लाइव टेलीकास्ट किया जाए और छात्रों को दिखाया जाए।
सरकार द्वारा सभी जिलों के प्राचार्य और सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को पत्र भेजकर कहा गया है कि भारत की अंतरिक्ष अन्वेषण की खोज चंद्रयान 3 मिशन के साथ एक उल्लेखनीय मील के पत्थर तक पहुंच गई है। चंद्रमा पर चंद्रयान 3 उतरने की तैयारी में है। इस अवसर पर 23 अगस्त शाम को चंद्रयान 3 की चंद्रमा पर उतरने की प्रक्रिया का लाइव प्रसारण यूट्यूब और डीडी नेशनल पर किया जाएगा।
अपर राज्य परियोजना निदेशक मधुसूदन हुल्गी द्वारा जारी पत्र के अनुसार, इस अवसर पर प्रदेश के सभी विद्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में चंद्रयान 3 की उतरने की प्रक्रिया का प्रसारण किया जाए। इस अवसर पर छात्र-छात्राएं एवं शिक्षक उपस्थित हों। पत्र में कहा गया है कि इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे।
बता दें कि इसरो ने चंद्रयान-3 की लॉन्चिंग 14 जुलाई 2023 को दोपहर 2:35 बजे आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से की थी और आज यानी 23 अगस्त को चंद्रयान 3 चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। यह पल संपूर्ण भारत के लिए बेहद गौरवपूर्ण है। चंद्रयान-3 का लैंडर मॉड्यूल चांद के पास चक्कर लगा रहा है। आज शाम को इसकी चांद की सतह पर सॉफ्ट लैंडिंग (Soft Landing) की उम्मीद है।
Chandrayaan 3 Landing Live: * ISRO will land its moon mission Chandrayaan-3 on the lunar surface between 05:30 pm and 06:30 pm on 23 August. This is the moment for which 140 crore Indians are waiting.
Prayers are being done for the successful landing of Chandrayaan 3 across the country. The whole world is eyeing this moon mission of India. Meanwhile, students of all government schools in Uttar Pradesh will watch India’s Moon mission live. The Yogi government has issued an order that live telecast of the landing of Chandrayaan 3 should be done in all the schools and shown to the students.
India’s quest for space exploration has reached a remarkable milestone with the Chandrayaan 3 mission, the government has sent a letter to the principals of all districts and basic education officers of all districts. Chandrayaan 3 is preparing to land on the Moon. On this occasion, on the evening of August 23, the process of Chandrayaan 3’s moon landing will be broadcast live on YouTube and DD National.
According to the letter issued by Additional State Project Director Madhusudan Hulgi, on this occasion, the landing process of Chandrayaan 3 should be broadcast in all the schools and educational institutions of the state. Students and teachers should be present on this occasion. It has been said in the letter that Prime Minister Narendra Modi will also address on this occasion.
Explain that ISRO launched Chandrayaan-3 on July 14, 2023 at 2:35 pm from Sriharikota in Andhra Pradesh and today i.e. on August 23, Chandrayaan 3 will land on the surface of the Moon. This moment is very proud for the whole of India. The lander module of Chandrayaan-3 is circling near the moon. It is expected to make a soft landing on the lunar surface this evening.