खरसावां, रख _ रखाव व उपयीगिता के अभाव में स्थिति खराब। वर्ष 2006 में 24 लाख से बना बस स्टैंड बदहाल।
2 min read
खरसावां का एकमात्र बस स्टैंड रखरखाव के अभाव में बदहाल है, वर्ष 2006_ 07 में नगर विकास विभाग(खरसावां एन एसी) ने करीब 24 लाख रुपये खर्च कर कोटा तालाब के पास बस स्टैंड बनाया था बस स्टैंड में यात्राओं के लिए बने भवन का उपयोग सही से नहीं हो सका साफ सफाई व रखरखाव के अभाव में बस स्टैंड बदहाल है यात्राओं की सुविधाओं का धीर अभाव है बस स्टैंड के भीतर बस नहीं जाती है इक्का दुका वाहन बाहर खड़े रहते हैं स्टैंड के चारों ओर घास, फूस के साथ झाडियाँ उग आयी है। स्टैंड के अंदर बने भवन का रंग रंगने नहीं हुआ है स्टैंड के अंदर पीसीसी सड़क उखड़ चुकी है बस स्टैंड में बिजली पानी की सुविधाओं की कमी खरसावां के बस स्टैंड में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है यहां बिजली पानी की व्यवस्था नहीं है चापाकल नहीं है यात्रा शोड नहीं है स्टैंड बनने के बाद एक बार भी मरम्मत नहीं हुई है सरकार की ओर से ₹1 खर्च नहीं हुआ है अब जिला परिषद से एक करोड रुपए से नये बस स्टैंड बनाने की योजना तैयार की गई है।
The only bus stand of Kharsawan is in a bad condition due to lack of maintenance, in the year 2006_07, the Urban Development Department (Kharsawan N AC) had spent about Rs 24 lakh and built a bus stand near Kota pond. The building constructed for the journeys in the bus stand is being used properly. This could not be done due to lack of cleanliness and maintenance. The bus stand is in a dilapidated condition. There is a severe lack of travel facilities. Buses do not go inside the bus stand. Only a few vehicles are parked outside. There are bushes and grass overgrown with straw around the stand. . The building inside the stand has not been painted. The PCC road inside the stand has been uprooted. There is lack of electricity and water facilities in the bus stand. There is lack of basic facilities in the bus stand of Kharsawan. There is no electricity and water system here. There is no handpump. There is no Yatra Shod. No, the stand has not been repaired even once after its construction. Not even Rs. 1 has been spent by the government. Now a plan has been prepared by the Zilla Parishad to build a new bus stand with Rs. 1 crore.