*मुरुप में लघु सोलर जल मीनार की हुई मरम्मती*
1 min read
सरायकेला प्रखंड के अन्तर्गत “पेयजल एवं स्वच्छता विभाग” द्वारा चलाई जा रही जल जन मिशन के तहत मुरुप गाँव के महतो टोला निवासी हेमसागर प्रधान के घर के सामने अवस्थित खराब पड़ी लघु सोलर जल मीनार की मरम्मत कराई गई, जो पिछले कई दिनों से खराब पड़ी थी, जिसकी सुधि लेने वाला कोई नहीं था, तब इसकी शिकायत मुरुप के ग्रामीणों ने डिजिटल इंडियन का परिचय देते हुए ऑनलाइन “झार जल पोर्टल ” पर कर दी थी। शिकायत का निष्पादन मंगलवार को हुआ। सोलर जल मीनार की मरम्मती से लोगों में जो पेय जल की समस्या थी , उसका समाधान हो गया। बहरहाल,यहाँ के स्थानीय ग्रामीणों ने खराब लघु जल मीनार की मरम्मत कराने हेतु संबंधित विभाग के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें धन्यवाद दी है। मौके पर मुरुप पंचायत के प्रभारी मुखिया तपास कुमार महतो, हेमसागर प्रधान, विकास प्रमाणिक, संतोष महतो आदि उपस्थित थे।
Under the Jal Jan Mission being run by the “Drinking Water and Sanitation Department” under Seraikela block, the damaged mini solar water tower located in front of the house of Hemsagar Pradhan, resident of Mahato Tola of Murup village, was repaired, which was lying damaged for the last several days. There was no one to take care of it, then the villagers of Murup had complained about it on the online “Jhar Jal Portal” by introducing Digital Indian. The complaint was processed on Tuesday. The problem of drinking water faced by the people was solved by the repair of the solar water tower. However, the local villagers here have expressed their gratitude to the concerned department for repairing the damaged mini water tower. Murup Panchayat in-charge head Tapas Kumar Mahato, Hemsagar Pradhan, Vikas Pramanik, Santosh Mahato etc. were present on the occasion.