खरसावां में करम परब को लेकर हुई तैयारी बैठक, टॉपर विद्यार्थियों को किया जाएगा सम्मानित
2 min read
खरसावां प्रखंड अंतर्गत तसर सेंटर के समीप स्थित मैदान में करम परब को लेकर एक बैठक कमेटी के अध्यक्ष श्यामलाल महतो की अध्यक्षता में हुई. जिसमें रविवार को होने वाली करम परब को लेकर विचार विमर्श किया गया. वही कार्यक्रम को संचालन हेतु अंतिम रूपरेखा भी तय की गई. बैठक में कमेटी के सभी सदस्यों को कार्यभार सौंपा गया.रविवार सुबह करम डाली को समाज के लोगों द्वारा देहरीडीह से रोड शो करते हुए मैदान के बीच आखड़ा में विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर गाड़ा जाएगा. इसके बाद विधिवत रूप से कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी. इसके बाद मैट्रिक एवं इंटर में टॉपर हुए समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा.मौके पर श्यामलाल महतो,दिलीप चांद महतो,महेश महतो,कपूर महतो,रामरतन महतो,सुशील महतो,सुमित महतो,शंकर महतो,बबलू महतो, रूद्र प्रताप महतो,दीपक महतो आदि उपस्थित थे.
A meeting regarding Karam Parab was held under the chairmanship of committee chairman Shyamlal Mahato in the ground located near Tasar Center under Kharsawan block. In which discussions were held regarding Karam Parab to be held on Sunday. The final outline for running the same program was also decided. In the meeting, all the members of the committee were given the charge. On Sunday morning, Karam Dali will be buried by the people of the society by doing a road show from Dehridih in the Akhada in the middle of the ground after offering prayers. After this the program will be formally started. After this, the students of the society who were toppers in matriculation and intermediate will be honored. Shyamlal Mahato, Dilip Chand Mahato, Mahesh Mahato, Kapoor Mahato, Ramratan Mahato, Sushil Mahato, Sumit Mahato, Shankar Mahato, Bablu Mahato, Rudra Pratap were present on the occasion. Mahato, Deepak Mahato etc. were present.