December 12, 2023

INDIA FIRST NEWS

Satta Ke Nahi, Satya ke saath !! sadev !!

व्यवसाय से संबंधित प्रदर्शनी लगाते हुए समृद्धि दिवस मनाया गया।

2 min read

संकल्प सप्ताह के तहत आकांक्षी प्रखंड सरायकेला के सभी पंचायत में आजीविका समूह की दीदियों के द्वारा उनके उत्पाद एवं किया जा रहे व्यवसाय से संबंधित प्रदर्शनी लगाते हुए समृद्धि दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सभी पंचायत भवनों में समृद्धि दिवस का कार्यक्रम मनाते हुए आजीविका के और भी संसाधनों पर जेएसएलपीएस के पदाधिकारी और कर्मियों द्वारा प्रकाश डाला गया। किस प्रकार आजीविका समूह अपने और अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते हैं और सरकार से किस प्रकार उन्हें सहायता उपलब्ध कराई जा रही है इस पर भी विचार विमर्श किया गया। विदित हो कि दिनांक 30 सितंबर 2023 को प्रधानमंत्री जी के द्वारा शुभारंभ किए गए संकल्प सप्ताह के तहत दिनांक 3 अक्टूबर को स्वास्थ्य मेला से प्रारंभ करते हुए आकांक्षी प्रखंड के विभिन्न बिंदुओं से संबंधित मेला प्रदर्शनी के माध्यम से संकल्प सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसका समापन दिनांक 9 अक्टूबर 2023 को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम के माध्यम से होना है। आज के समृद्धि दिवस पर लगाए गए प्रदर्शनी में प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी जेएसएलपीएस द्वारा विभिन्न पंचायत में जाकर अवलोकन भी किया गया।

Under the Sankalp Week, Samriddhi Diwas was celebrated by the Didis of Aajeevika Group in all the Panchayats of Aspirational Block Seraikela by organizing exhibitions related to their products and the business being done. On this occasion, while celebrating the Samriddhi Diwas program in all the Panchayat buildings, more resources of livelihood were highlighted by the officials and employees of JSLPS. How livelihood groups can do various types of work to earn livelihood for themselves and their families and how assistance is being provided to them from the government were also discussed. It may be noted that under the resolution week launched by the Prime Minister on 30 September 2023, starting from the health fair on 3 October, the resolution week is being organized through a fair and exhibition related to various points of the aspirational block, which The closing date is to be held on 9 October 2023 through a block level program. In the exhibition organized on today’s Samriddhi Diwas, Block Development Officer and Block Program Officer JSLPS visited various Panchayats and observed it.

About Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.