खरसावां में 75, बिरसा किसानों के बीच दो दो किलो सरसों वीज का वितरण किया गया
1 min read
खरसावां के प्रखंड तकनीकी सूचना केंद्र में किसानों के बीच सरसों का बीज वितरण किया गया प्रमुख मनेद्र जामुदा, 20 सूत्री अध्यक्ष अजय सामड, उपाध्यक्ष सुशील महतो ने किसानों में बीज का वितरण किया प्रमुख मनेद्र जामुदा ने कहा कि सरसों का खेती किसानों के लिए फायदेमंद है सरसों की खेती से किसानों को घर में साल भर शुद्ध सरसों का तेल मिल जाता है वही सरसों से किसानों को अच्छी आमदनी हो जाती है किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार धान के साथ वैकल्पिक खेती पर जोर दे रही है इस अवसर पर बीएओ परशुराम महतो अमूल्य रत्न खलखो, सुखलाल सीय आदि उपस्थित थे
Mustard seeds were distributed among the farmers in the Block Technical Information Center of Kharsawan. Chief Manendra Jamuda, 20 Point President Ajay Samad, Vice President Sushil Mahato distributed seeds among the farmers. Chief Manendra Jamuda said that mustard cultivation is beneficial for the farmers. By cultivating mustard, farmers get pure mustard oil at home throughout the year and farmers get good income from mustard. To increase the income of farmers, the government is emphasizing on alternative farming with paddy. On this occasion, BAO Parshuram Mahato Amulya Ratna Khalkho, Sukhlal Siy etc. were present.