July 27, 2024

INDIA FIRST NEWS

Satya ke saath !! sadev !!

तेजस्विनी परियोजनाओं के तहत एक दिवसीय कार्यशाला शहर सम्मेलन का आयोजन क्या गया

1 min read

आज सरायकेला बिरसा मुंडा स्टूडियम मैं गुरुवार को महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग द्वारा तेजस्विनी परियोजनाओं के तहत एक दिवसीय कार्यशाला शहर सम्मेलन का आयोजन क्या गया जिसमें महिला बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जुबा माझी ले सम्मेलन का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया कार्यक्रम में मंत्री जोबा माझी के अलावा महिला बाल विकास एवं सुरक्षा विभाग के सचिव कृपानंद झा परियोजना निदेशक छवि रंजन संयुक्त सचिव अर्चना मेहता पूर्व सिंह भू म उपायुक्त विजय जाधव सरायकेला उपायुक्त अरवा राजकमल पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश सम्मेलन में सरकारी पदाधिकारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों में के रूप में पूर्व सिंह भू म जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू सरायकेला खरसावां जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा उपाध्यक्ष मधुश्री महतो आदि उपस्थित थे झारखंड सरकार के तेजस्विनी परियोजनाओं के तहत 14:00 से 24 वर्ष के किशोरियों को सामाजिक एवं आर्थिक रूप में सशक्त बनाने के उद्देश्य से झारखंड में परियोजना संचालित है परियोजनाओं के तहत किशोरियों को स्कूल शिक्षा प्रदान की जाने का लक्ष्य निर्धारित है वर्तमान यह योजना झारखंड के 17 जिले में सफलतापूर्वक संचालित हो रही है

Today at Seraikela Birsa Munda 
Studio, on Thursday, a one-day 
workshop city conference was 
organized by the Women Child 
Development and Social Security 
Department under Tejaswini 
projects, in which Women Child Development
 and Social Security Minister Juba Majhi 
inaugurated the conference by lighting the lamp.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *